slider
slider

समय पर शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने से बच्चे बिना पढ़ाई के घर वापस आने को मजबूर

news-details

असरफ खान(प्रतिनिधि मनोरा)

मनोरा-ग्राम पंचायत गजमा में शिक्षकों के लगातार देर से पहुँचने के कारण कई बार स्कूल में ताला लटकने की स्थिति निर्मित होती है,जिस कारण बच्चों को वापस घर बिना पढ़ाई किये लौट आना पड़ता है।यहाँ 2 शिक्षक पदस्थ है जिनके द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही के कारण बच्चों सहित उनके अभिभावक व ग्रामीण खासे परेशान हैं,ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना की शिकायत लगातार विभाग प्रमुखों से की गयी है लेकिन बार बार शिकायत के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।

ज्ञात हो की ग्राम पंचायत गजमा में इस समय 2 शिक्षक नियुक्त किये गए हैं जबकि बच्चों का दर्ज संख्या 24 है,ग्रामीणों द्वारा दोनों शिक्षकों के ऊपर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप लगातार लगाए जा रहे हैं,इतना ही नहीं कई बार इनके लापरवाही के कारण बच्चे तो समय पर स्कूल पहुँच जाते हैं लेकिन शिक्षकों व स्टाफ के नदारद रहने के कारण ताला लटकने की स्थिति देख बच्चों को बेरंग ही वापस घर की ओर लौट आना पड़ता है।ग्रामीणों ने शिक्षकों पर और भी कई गंभीर आरोप(नशापान)लगाए हैं,कहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 1 शिक्षक तो महीना में 10-12 दिन गायब ही रहता है।ग्रामीण मिलकन राम व बंधुवा राम ने बताया कि यहाँ शिक्षकों के समय पर नहीं आने के कारण कई बार रसोइया व स्वीपर भी नदारद हो जाते हैं।जिस कारण बच्चों को समय पर मध्याह्न भोजन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

whatsapp group
Related news