Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

तोता और शैतान रमन के मणि.., “चिंतामणि”

नितिन राजीव सिन्हा

चाल चरित्र और चेहरा यह नारा है भाजपा का और इस नारे के तह में मुद्दा सुशासन है इस सुशासन की मिशाल जिस दस्तावेज़ में दर्ज है उस दस्तावेज़ को लोग नान डायरी के नाम से जानते हैं कहा जाता है इस में रक़म जिन्हें दी जाती थी उनके नाम दर्ज हैं “सीएम साहब और सीएम मैडम ये दो एंट्री चर्चा में रही है सीएम रहते हुए रमन सिंह ने जो जाँच कराई उसका निष्कर्ष जाँच एजेंसी ने निकाला कि नान का तृतीय श्रेणी का कर्मचारी चिंतामणि चंद्राकर ही वास्तव में सीएम साहब हैं और उनकी गृहलक्ष्मी सीएम मैडम है..,

इन दिनों रमन के माथे पर बल पड़ा हुआ है १५ साल के गर्द पर से भूपेश सरकार की तफ़तीशें परवान चढ़ रही हैं इससे एक्स सीएम साहब की दुविधा बढ़ी है माथे का बल बता रहा है कि चिंतामणि और उनकी पत्नी ने मिलकर रमन परिवार की दुविधा बढ़ा दी है..,

रमन सिंह ने कहा है कि चिंतामणि को कैसे

उठाया गया,यह सबके सामने है,उन्होंने कहा है कि झूठ फ़रेब की सरकार नहीं चलती जनता,सब देख रही है..,मतलब रमन की कुर्सी तले रामराज था वह भूपेश के मुख्यमंत्री बनते ही दूर चला गया चिंतामणि जो रमन सिंह के माथे का मणि था पुलिस ने उससे नान घोटाले पर पूछताछ की है इसलिये रमन की मुश्किलें बढ़ी हैं और वे अब बोलना शुरू किए हैं लिखना होगा कि आमतौर पर ख़ामोश रहने वालों ने अब बोलना सीख लिया है..,रमन सिंह की बढ़ती हुई मुश्किलें कहती हैं कि-

हम साये में

शैतान भी रहता

है,खुदा भी

जन्नत भी मयस्सर

है जहन्नुम की 

हवा भी

अब फ़ैसला

कौन मोड़ पर

आ पहुँचा दरिया

भी है मौजूँ यहाँ

कच्चा घड़ा भी..,

whatsapp group
Related news