Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

जन जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस ने सारा स्कूल के बच्चों को दी यातायात के नियमो की जानकारी

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

 

बैकुंठपुर । पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के निर्देश पर सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारा के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों, संकेतों एवं चिन्हों ,पास्को एक्ट, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मानव व्यापार की जानकारी यातायात सैनिक महेश मिश्रा द्वारा प्रदान की गई । साथ ही नाबालिग छात्र-छात्राओं को वाहन ना चलाने की समझाइश दी गई व 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा गया । उन्हें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

   

 इस दौरान श्री मिश्रा ने छात्रों व विद्यालयीन स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया । छात्रों को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया । श्री मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्हों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन,  हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग पार करने के नियम, रेलवे क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई । यातायात प्रभारी उप निरीक्षक महेश्वर साय पैकरा छात्रों को जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई  lछात्रों को गुड टच, बैड टच, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उक्त जागरूकता अभियान के दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक महेश्वर साय पैकरा, आरक्षक श्रवण साहू, सैनिक महेश मिश्रा सहित संस्था की प्राचार्य श्रीमती रेखा यादव, व्याख्याता श्रीमती उषा यादव, महेश शिवहरे, गीता सिंह, पुष्पा पोखरियाल, उर्मिला तिग्गा, जयवती टेकाम, संदीप कुमार शुक्ला, रितेश जायसवाल सहित अन्य विद्यालयीन स्टाफ व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

whatsapp group
Related news