Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  2. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  3. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  4. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
  5. अवकाश दिवस में खुले रहेंगे प्रदेश के पंजीयन कार्यालय
slider
slider

अमित जोगी होनहार पुत्र हैं पर,दिनेश पटेल भी कुछ कम न थे..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

रेणु जोगी के बारे में समाचार है कि मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से मिल कर उन्होंने जेल में बंद पुत्र अमित जोगी के बेहतर इलाज की गुहार लगाई है उन्होंने कहा है बीस साल पहले बेटी खोया है अब किसी असावधानी से बेटा नही खोना चाहती..,

रेणु जोगी भद्र और शालीन महिला हैं उनमें ममता के भाव हैं मुझे याद पड़ता है कि झीरम घाटी में २५ मई २०१३ को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल की आँखों के सामने उनके युवा पुत्र दिनेश पटेल की नृशंस हत्या करवाई गई थी बाद में उसी समय नंदकुमार पटेल जी भी हत्यारों के निशाने पर आए पिता पुत्र एक समय में ही रमन सरकार की सुरक्षा में चूक के शिकार हुए..,

पटेल परिवार के दुःख में शामिल होने उनके गृह ग्राम नंदेली रेणु जोगी गई थीं उनके मार्मिक उद्गार हमने वहाँ सुने थे और इसी दौरान दिनेश पटेल की माता जी के आँखों के बहते अश्रु धारा से भी लोग अवगत हुए थे वहाँ बहते हुए आँसू को थामने वो गईं थीं अब अपने ख़ुद के आँसू भूपेश बघेल के साथ वो साझा कर आईं हैं..,

अमित जोगी होनहार पुत्र हैं रेणु ने कहा है कि वो बेटा को नहीं खोना चाहती यह उनका मार्मिक कथन है उनकी पीड़ा ईश्वर दूर करे ऐसा प्रदेश की जनता चाहती है वैसे जनता की दुआयें सदैव से जोगी परिवार के साथ रही है अभी धोखाधड़ी के मामले में जेल गये अमित,वर्षों पहले जग्गी हत्या मामले में जेल जा चुके हैं तब भी जनता की दुआओं का असर था कि अमित सलाखों को लाँघ पाये..,ईश्वर अमित को दीर्घायु बनाये उसे सदबुद्धि प्रदान करे ऐसी जनता की दुआ है..,लिखना होगा कि-

तुझको जो देखता 

है,वो रोता है

कोई क्या जाने

माजरा क्या है..?

इक तरफ़ माँ

का हृदय है

दूसरे तरफ़

बीमारी का

आलम है..,

वक़्त की

इलतिजा है

कि वह जाने

बीमारी का ये

माजरा क्या है..?

whatsapp group
Related news