Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

बगीचा में कांग्रेसियों ने फूंका रमन,अजीत और अमित का पुतला,,,,नान घोटाले और प्रत्यासी खरीद फरोख्त मामले में किया गया विरोध प्रदर्शन

news-details

राहुल सिंह(प्रतिनिधि)

बगीचा-मंतू राम पवार प्रत्यासी खरीद फरोख्त मामले में बुरे फंसे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व अजीत जोगी तथा पूर्व विधायक अमित जोगी का राज्य भर में कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है।इस क्रम में बगीचा में भी कांग्रेसियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुवे पहले शहर में रैली निकाला गया और उसके बाद रमन,अजीत और अमित का पुतला दहन किया।

ज्ञात हो की गत दिनों अंतागढ़ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्यासी रहे मंतूराम पवार ने चुनाव के दौरान नाम वापसी की घटना का चौकाने वाला खुलासा किया था,जिसमें खरीद फरोख्त के आरोप रमन सिंह,अजीत जोगी व अमित जोगी पर लगाते हुवे कार्यवाही का मांग श्री पवार के द्वारा किया गया था,वहीँ नान घोटाले मामले में भी रमन सिंह का नाम सामने आने पर कार्यवाही का मांग राज्य भर में कांग्रेस के तरफ से तेज किया गया।इस क्रम में आज बगीचा में भी कांग्रेसियों ने मांग करते हुवे पुतला दहन किया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव फुलकेरिया भगत, हलीम फिरदौसी, पूर्व प्रदेश सचिव आनन्द लाल कुजर, अल्पसंख्यक ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश जैन, दुर्गेश वर्मा, पार्षद,राधेश्याम यादव,ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक इमरान हसन भारती, अभिषक गुप्ता एवम सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news