slider
slider

लोकतंत्र की हत्या के कथित आरोपियों का किया गया पुतला दहन,,,,रमन सिंह,अजीत जोगी व अमित जोगी हाय हाय व मुर्दाबाद के नारों के साथ निकाला गया शहर में रैली

news-details

ऋषि थवाईत(प्रतिनिधि)

कांसाबेल-मंतू राम पवार के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अजीत जोगी व अमित जोगी पर लोकतंत्र की हत्या किये जाने के गंभीर आरोप लगे हैं,आरोप लगने के बाद समूचे राज्य में घटना की निंदा की जा रही है तो वहीँ राज्य भर में कांग्रेसियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन भी किया जा रहा।

इस क्रम में जशपुर जिला के कांसाबेल में भी कांग्रेसियों ने पुतला दहन किया,कांग्रेसियों के द्वारा शहर में मुर्दाबाद के नारे लगाए गए,कांग्रेसियों के द्वारा कथित आरोपी रमन सिंह व अमित जोगी का पुतला बस स्टैंड में दहन किया गया,जिसे रोकने पहले से पुलिस वहां मौजूद थी।लेकिन झूमाझटकी के बीच कांग्रेसी पुतला दहन करने में सफल रहे।

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष पूनम गुप्ता, कुलवंत सिंह भाटिया, रामभगत अग्रवाल, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रवि शर्मा, ललित जैन, रामकुमार गुप्ता, मार्शल एक्का, हंसराज अग्रवाल, जिला महासचिव युवा कांग्रेस संजय पाठक, टिंकू बंसल, रज्जु भाटिया, आईटी सेल अध्यक्ष रणजीत यादव, युवा कांग्रेस संयोजक अंकित गोयल, महादेवडॉड़ राजेश अग्रवाल, शमशेर ,महेन्द्रो यादव , सदाशिव यादव, नशीम खान, सागी भावना सरपंच अंगनु राम रामो राम, अजीत, एवं भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news