Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर,

news-details

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर तथा एकता नगर ग्रुप रायपुर के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । स्थान - सियान सदन तिलक नगर , गुढ़ियारी समय - सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दिनांक - 15 सितंबर 2019 दिन , रविवार

इस शिविर में दुर्घटना की स्थिति में अथवा किसी आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर अथवा एंबुलेंस के पहुंचने से पहले आम नागरिकों को किस तरह से प्राथमिक उपचार दिया जाना चाहिए , इस बात का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि मरीज को मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सके ।

बहुत सी आपातकालीन स्थितियां कभी-कभी पैदा हो जाती हैं , हो सकता है वह घर में हो , हो सकता है घर के बाहर हो ।जब हमें मरीज को हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है , परंतु हॉस्पिटल जाने से पहले गाड़ी की व्यवस्था होते तक या एंबुलेंस के आते तक का जो समय रहता है , वह मरीज की जान बचाने में बहुत ज्यादा निर्णायक हो सकता है,  यदि हम सही समय पर सही निर्णय लेकर सही कार्य करें । चिकित्सक के पास या हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद तो वह अपना काम करेंगे ही , पर उससे पहले हम क्या करें यह आप सबका जानना बहुत जरूरी है । ऐसी कौन कौन सी आपातकालीन स्थितियां हो सकती है ...

१. मान लीजिए कोई रास्ते में चलते-चलते अचानक गिर पड़े और बेहोश हो जाए या उसकी सांसे बंद हो जाए 

२.  कोई छत से गिर पड़े या किसी एक्सीडेंट में उसकी हड्डी टूट जाए...

३.  किसी को बिजली का झटका लग जाए...

४.  कभी-कभी दुर्घटनावश कोई जल भी जाता है...

५. कभी किसी ने कोई जहर का सेवन कर लिया हो 

६. कभी-कभी कोई जहरीला कीड़ा या मधुमक्खी, सांप या बिच्छू काट लेते हैं ...

ऐसी परिस्थितियों में  डॉक्टर तक पहुंचने से पहले मरीज के साथ के लोगों को क्या करना चाहिए इन बातों की जानकारी दी जाएगी ।

इस शिविर में निम्नलिखित डॉक्टर प्रशिक्षण देंगे -

१.  डॉ अनिल जैन नाक कान गला रोग विशेषज्ञ तथा प्रेसिडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर 

२.  डॉ अशोक त्रिपाठी  - क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ,  एनेसथीसियोलॉजिस्ट तथा भूतपूर्व प्रेसिडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ राज्य

३. डॉ प्रतिभा शाह क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ तथा प्रोफेसर एनेस्थीसिया पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर 

४. डॉ प्रकाश अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ , ओम हासपिटल

५. डॉ विकास अग्रवाल जोनल चेयरमैन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर

whatsapp group
Related news