Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

विधायक डॉ. विनय ने जरूरतमंदों को बांटीं सहायता राशि

news-details

चिरमिरी। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से विधानसभा क्षेत्र के ज़रूरतमंद हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरण कर उनकी समस्याओ को सुनकर उसका निदान किया। 

विधायक डॉ. विनय ने गोदरीपारा निवासी प्रीति विश्वकर्मा जो विगत दिनों से किडनी रोग से पीड़ित थी उन्हें 40 हज़ार के चेक प्रदाय किया, इसी प्रकार किडनी रोग से पीड़ित शिव कुमार केवट खड़गवां को 10 हज़ार, साक्षी को शिक्षा हेतु 15 हज़ार, आशीष कुमार को आर्थिक सहायता हेतु 10 हज़ार का चेक वितरित किया गया। इस दौरान हितग्राही शरद ने बताया कि बहन के डायलिसिस की गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिया गया । इससे बेहतर ईलाज हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शुरुआती दिनों से ही जरूरमंदो की मदद कर रहे है औऱ आगे भी हमें पूर्ण विश्वास है, की इसी प्रकार वे कार्य करते रहेंगे। 

इस दौरान विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता के जरूरमंदो को चाहे वाह शिक्षा, इलाज, पुत्री की विवाह व अन्य आर्थिक सहायता प्रदान करने का लगातार प्रयास करता हूं मेरा यह पूरा प्रयास रहता है की जहाँ जिस भी प्रकार जरूरमंदो का सहयोग बन पाए उन्हें पूरा करुं ।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, अल्लू केशरवानी, शशीधर जायसवाल, दीपक साहू, चन्द्रभान बर्मन, सुधीर अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news