Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

के. बी. पटेल कालेज में मनाया गया दक्षिण भारत का प्रसिद्ध त्योहार ओणम

news-details

चिरमिरी ।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज के. बी पटेल कॉलेज में बड़े हर्षोउल्लास के साथ ओणम का त्योहार मनाया गया जो दक्षिण भारत का एक महत्वपूर्ण पर्व है । कालेज के बच्चों द्वारा प्राकृतिक फूल पत्तियों द्वारा बहुत ही सुंदर सुसज्जित तरीके से रंगोली बनाई गई । ज्ञात हो कि कॉलेज के प्राचार्य गॉडसन किशोर जी की स्वयं कन्याकुमारी (दक्षिण भारत) के निवासी है । उन्होंने बताया कि ओणम को खास तौर पर किसान वर्ग के लोगो द्वारा अच्छी फसल की उपज के लिए अपने अपने घरों में मनाते है । घर मे ही इसकी पूजा की जाती है । ओणम पर्व पर खेती और किसानो का गहरा संबंध होता है किसान अपने खेतों और फसलों की सुरक्षा और अच्छी उपज के लिए प्राकृतिक देवी देवताओं की आराधना करते है । जब फसल पकता है तो किसानों के मन मे एक नई उम्मीद और विश्वास जगाती है । इस त्योहार में लोग अपने घरों की साफ सफाई अच्छे से करते है और घरों को फूलों से सजाते है। कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक जी ने बताया यह कार्यक्रम लगभग 10 दिन तक लगातार चलता रहता है । लोग अपने दरवाजे पर प्राकृतिक फूलो से सजा कर रंगोली बनाते है। इस ओनम पर्व पर हमारे कॉलेज के स्टाफ हिना अंजुम अंसारी, साजिदा, रेनू, श्वेता, प्रतिमा, पुष्पांजली, मीरा, दीपा, मालती सिंह, सोनमती, स्वर्णलता मिंज, जुनू सहगल एवं समस्त स्टाफ ने मिलकर प्राकृतिक फूलो से रंगोली तैयार की, जो की ओणम त्योहार से सुख समृद्धि की कामना की । कालेज के विद्यार्थियों द्वारा इस समारोह में मीठे मीठे पकवान और व्यंजन भी बनाये गए ।

whatsapp group
Related news