Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

आबकारी विभाग के करोड़ो के घोटाले का लापता आरोपी पूर्व ओ एस डी के खिलाफ पृथक शिकायत पर मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग

news-details

बीजेपी शासनकाल में करोड़ो के घोटाले में लिप्त आबकारी विभाग के लापता पूर्व ओएसडी समुन्द्र सिंह के खिलाफ नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री और ईओडब्ल्यू को घोटाले से संबंधित एक मुख्य बिंदु पर पृथक शिकायत कर कार्यवाही की मांग की

 

कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने बीजेपी शासनकाल में 9 वर्षो तक आबकारी विभाग में संविदा में पदस्थ रहे आबकारी विभाग के पूर्व ओएसडी समुन्द्र सिंह जो कि हजारों करोड़ के घोटाले की शिकायत किये जाने के बाद लापता है पर तथ्यों सहित एक नया आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, ईओडब्ल्यू ओर शासन को करते हुए समुन्द्र सिंह और इनको इस महाघोटाले में संरक्षण देने वालो के खिलाफ जनहित में कड़ी कार्यवाही कीये जाने की मांग की है..

नितिन भंसाली ने बताया कि बीजेपी शासनकाल में शासन के संरक्षण में 9 वर्षो तक आबकारी विभाग में संविदा में पदस्थ रहे आबकारी विभाग के पूर्व ओएसडी समुन्द्र सिंह के खिलाफ उन्होंने घोटले के 119 पन्नो के दस्तावेजो के साथ लगभग 4000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत 25 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री शासन के वरिष्ठ अधिकारी और ईओडब्ल्यू से की थी जिस पर ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज कर समुन्द्र सिंह के संभावित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही भी की थी जिसमे समुन्द्र सिंह ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के हांथ नही लगे और वर्तमान तक वे लापता या फरार है.

नितिन भंसाली ने बताया कि समुन्द्र सिंह के कारनामो की लंबी फेहरिस्त है जिसमे उन्होंने पुरानी शिकायत के साथ मे वर्तमान में एक ओर प्रमुख बिंदु पर समुन्द्र सिंह के द्वारा तत्कालीन शासन के संरक्षण में किये गए घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री ओर ईओडब्ल्यू से की है, की गई शिकायत में नितिन भंसाली ने यह बताया है कि आबकारी विभाग में 9 वर्षो तक सेवानिवृत होने के बाद संविदा में पदस्थ रहे ओएसडी समुन्द्र सिंह ने बीजेपी नेताओं के संरक्षण में शासकीय नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए नई आबकारी नीति बनाने, शराब ठेके के नियम बनाने, शराब की लैंडिंग प्राइज ओर बिक्री दर निर्धारित करने, सारे नियमो में मनमाने तरीके से संसोधन करने आदि सारे महत्वपूर्ण शासकीय कार्यो में सक्रिय रहेते हुए शराब ठेकेदारों, शराब निर्माताओं ओर तत्कालीन शासन के मंत्रियों को फायदा पोहचाते हुए सारी शासकीय नोटसिटो में हस्ताक्षर करते हुए पूरी शासकीय प्रक्रिया में शामिल रहे थे जो कि नीतिगत रूप से जुर्म ओर शासकीय नियमो के खिलाफ है, नितिन भंसाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कड़ी कार्यवाही किये जाने का पुनः अनुरोध किया है..

whatsapp group
Related news