slider
slider

बस्तर के नक्सल मोर्चे पर लगे जवान बीमारियों से ग्रस्त

जगदलपुर-  सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी के साथ अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए और बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली उन्मुलन में लगे सुरक्षा बलों के जवानों को कई गंभीर बीमारियों ने घेर लिया है और आज सुदूर क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ के सैकड़ों जवान मोटापा, ब्लड प्रेशर, मधुमेह सहित कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। इससे इस मोर्चे पर तैनात  हड्डियों से संबंधित परेशानी घुटनों का दर्द जैसी कई बीमारियां उन्हें बीमार कर रही हैं। बीमार होने के कारण कई जवान नक्सल मोर्चे पर काम करने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हंै। यह जानकारी पिछले दिनों सीआरपीएफ जवानों की वार्षिक  चिकित्सा जांच से प्राप्त हुई। यह जांच सीआरपीएफ के कैंपों में मौजूद हास्पिटल में तैनात डॉक्टरों ने की थी। उल्लेखनीय है कि जब इस वार्षिक चिकित्सा परीक्षण की रिपोर्ट आई तो चिकित्सक सहित अन्य अधिकारी भी चौंक गए। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। अब इन अनफिट और रोगग्रस्त जवानों को बस्तर से हटाने के लिए प्रयास चल रहे हैं। सर्वाधिक चौंकाने वाला तथ्य यह है कि बस्तर के अलग-अलग कैंपों में रहने वाले 894 जवान तो ऐसे हैं जो लो मेडिकल कैटेगरी के अर्थात शारीरिक रूप से पूरी तरह से अस्वस्थ हैं। इसके अलावा सैकड़ों जवान ऐसे है जो मानसिक या शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं। 

इस संबंध में जवानों के अनफिट होने की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के आईजी जीएचपी राजू ने मुख्यालय को भेजे गए अपने पत्र में इन जवानों और अधिकारियों को जोखिम भरे इलाकों में मिलने वाले भत्ते को रोकने की सिफारिश भी की। 

 

 

whatsapp group
Related news