Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

भाजपा के बाद अब कांग्रेस सरकार पर भी लगा अनदेखी का आरोप,,,5 लाख साक्षरता प्रेरक आज मना रहे काला दिवस,,, विस्तार से जानने के लिए पढ़ें-आज का दिन

 

जशपुर-आज विश्व में विश्व साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है,इस दौरान 5 लाख से भी ज्यादा साक्षर प्रेरक इस दिवस को काला दिवस के रूप में भी मना रहे हैं। ज्ञात हो की राज्य में शिक्षा का अलख जगाने भाजपा सरकार के द्वारा साक्षर प्रेरकों की नियुक्ति मात्र 2000₹ के अल्प दर में किया गया था,जिसमें 5 लाख से भी ज्यादा प्रेरकों ने अपना बहुमूल्य सेवा व समय देकर शिक्षा का ज्योत अंतिम व्यक्ति तक पहुंच जलाया था,लगभग 8 साल के कठोर मेहनत व लगन के कारण राज्य सरकार को कई पुरस्कार भी प्राप्त हुवे और देश भ्र में विशेष पहचान भी मिली,लेकिन 8 साल के बाद अचानक इस योजना को बंद कर अभी साक्षरता प्रेरकों को एक झटके में बेरोजगार कर दिया गया।जिससे आक्रोशित हो सभी प्रेरक ने 2018 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन सरकार से इस क्रूरता का बदला लिया और उन्हें सत्ता से हटा के ही दम लिया,वर्तमान सरकार ने भी उस समय वायदा किया कि यदि हमारी सरकार आती है तो हम सभी साक्षरता प्रेरकों के लिए स्थायी रोजगार की व्यवस्था करेंगे किंतु ये सरकार भी अपने वायदों को भूलती नजर आ रही है।इस सरकार को वायदा याद दिलाने एवम विपक्ष में बैठी पूर्व सरकार की स्थिति याद दिलाने आज काला दिवस के रूप में अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को काला दिवस के रूप में 5 लाख से भी ज्यादा साक्षरता प्रेरक मना रहे हैं।

whatsapp group
Related news