Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

सालर के नाला में मछली पकड़ने आये युवक की पानी में डूबने से हो गई मौत

news-details

सारंगढ़ - कनकबीरा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सालर के धेश कुमार यादव 19 वर्ष का बुधवार शाम को अपने ही गांव के पास वाले लात नाला में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था मछली पकड़ने के लिए नाला पार करना चाहा तो पानी के तेज बहाव होने के कारण वहां अपने आप को संभाल नहीं पाया एवं अंदर की ओर बह गया 

जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और रात को घर नहीं आने के कारण उनके घरवालों ने गुरुवार सुबह इसकी शिकायत कनकबीरा चौकी में दी जैसे ही चौकी को पता चला कि युवक नाला में डूबा हुआ है

तो पूरी दल के साथ सालर के नाला में पहुंचे और खोजबीन चालू किए बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं मिलने पर रायगढ़ से गोताखोर टीम को बुलाया गया और भारी मशक्कत के बाद लगभग 1 बजे युवक की लाश घटना स्थल से करीबन 200 मीटर की दूरी पर पाया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सारंगढ़ भेज दिया गया और लाश को बरामद करने में गोताखोर टीमों की विशेष सहयोग रहा एवं कनकबीरा चौकी से थाना प्रभारी आर सी पैकरा किशोर सिदार निराधर नाग एवं मुकेश चंद्रा घटनास्थल पर मौजूद रहे। 

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

whatsapp group
Related news