Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से मैं भी चैकीदार हूं कार्यक्रम का किया महाआगाज, देश भर के 500 स्थानों पर मौजूद करोड़ों कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

news-details

अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, राम लाल, निर्मला सीतारमण, भूपेन्द्र यादव, राम माधव, शाहनवज हुसैन, हर्षवर्धन, विजय गोयल, मुख्तार अब्बास नक्वी, श्याम जाजू, मनोज तिवारी, महेश गिरी, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, उदित राज एवं रमेश बिधूड़ी सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने दिल्ली के सातों लोकसभा सीट से मैं भी चैकीदार हूं कार्यक्रम में लिया भाग

2014 में मैंने देश की जनता को विश्वास दिलाया था कि दिल्ली का दायित्व देकर आप एक चैकीदार बिठा रहे हैं – श्री नरेन्द्र मोदी

मेरी कोशिश है कि जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा – श्री नरेन्द्र मोदी

यहां बैठा हर व्यक्ति देश के कोने-कोने, गांव, शहर, पढ़ा-लिखा, अनपढ़, पुरुष, महिला, किसान, डॉक्टर, शिक्षक, समाज के व्यापारी वर्ग, कामदार, सभी चैकीदार हैं – श्री नरेन्द्र मोदी

देश की जनता चैकीदार को पसंद करती है राजा, महाराजा और नामदार कि उसे जरूरत नहीं – नरेन्द्र मोदी

पाकिस्तान को लगता होगा कि मोदी चुनाव में व्यस्त होने के कारण कुछ करेंगे नहीं लेकिन मेरे लिये चुनाव प्राइरिओटी नहीं है देश प्राइरिओटी है – श्री नरेन्द्र मोदी

कांग्रेस ने वर्षों से झूठ फैलाने का काम किया है और उनके झूठ सीजनल होते हैं – श्री नरेन्द्र मोदी

जिन लोगों ने देश को लूटा है उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी – श्री नरेन्द्र मोदी

मैं पहली बार वोट देने वालों से कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का आप ट्रैक रिकाॅर्ड देखिये उनका टेप रिकाॅर्ड मत सुनिये – श्री नरेन्द्र मोदी

युद्धवीर लाशें नहीं गिनते हैं, लाशें गिनने का कार्य गिद्धवीर किया करते हैं – राजनाथ सिंह

भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है – राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गरीबों की चिंता कर रहे हैं, हर वर्ग की चिंता कर रहे हैं, इसलिए वे देश के पहले चैकीदार हैं क्योंकि वो उनकी चिंताओं का समाधान कर रहे हैं – सुषमा स्वराज

नई दिल्ली, 31 मार्च। भारत माता की जय के शंखनाद स्वर के बीच नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से मैं भी चैकीदार हूं कार्यक्रम का महाआगाज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन के साथ शुरू हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस महा-कार्यक्रम के माध्यम से ं देश भर के 500 स्थानों पर मौजूद करोड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनके सवालों का जवाब भी दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामलाल, रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी, सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रदेश महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री राजेश भाटिया, प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख श्री सतेन्द्र सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधायक, निगम पार्षद, मंडल अध्यक्षों, विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध नागरिकों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस महाअभियान के तहत राजधानी दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें वजीरपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्री श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रमुख श्री संजय मयूख, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन मौजूद रहे। पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राम माधव, सांसद श्री महेश गिरी एवं प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल ने गणेश चैक मदर डेरी के पास पांडव नगर दिल्ली में मैं भी चैकीदार हूं कार्यक्रम में भाग लिया।

पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और सांसद श्री प्रवेश वर्मा ने फेदर बैंक्विट हॉल शिवाजी कॉलेज के सामने राजौरी गार्डन दिल्ली में कार्यक्रम में भाग लिया। उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पवन शर्मा और श्री सुधांशु मित्तल, चैधरी अनूप सिंह ने वाटिका बुध बाजार रोड नियर मौजपुर बाबरपुर दिल्ली के कार्यक्रम में भाग लिया।

-->
whatsapp group
Related news