Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

न्याय पालिका के बिक जाने की बात पत्र में लिखी थी पीड़िता ने...12 जुलाई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को लिखी थी पत्र

news-details

उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने इंसाफ के लिए हर दरवाजा खटखटाया लेकिन उसे इंसाफ नही मिला........ 12 जुलाई 2019 को पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को भी खत लिखा , उसने इस खत मे साफ साफ न्याय पालिका के बिक जाने की बात लिखी, पीड़िता जो आज जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है इस खत में लिखती हैं........
”7 जुलाई 2019 को सुबह लगभग 9 बजे एक कार से अभियुक्त शशि सिंह के पुत्र नवीन सिंह अभियुक्त कुलदीप सिंह के भाई मनोज सिंह व कुन्नू मिश्रा व दो व्यक्ति अज्ञात के साथ मेरे दरवाजे पर आकर कार में बैठ यह धमकी दी कि हम लोगों ने जज खरीदकर कुलदीप सिंह व शशि सिंह की जमानत मंजूर करवा ली है और तुम लोगों को फर्जी मुकदमे में जेल में डालकर सजा कराकर सड़ा देंगे......इसका उद्धरण तुम महेश सिंह के मुकदमे में देख चुके हो अभी समय है सुलह कर लो. इस घटना के एक दिन बाद दिनांक 8 जुलाई को दिन में 10 बजे के लगभग शशि सिंह के पति हरिपाल सिंह मेरे घर आये और यह धमकी दी कि उपरोक्त मुकदमे में सुलह लगा दो नहीं तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल में सड़ा कर मार डालेंगे.”........

लेकिन चीफ जस्टिस साहब ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप करना उचित नही समझा....

पिछले साल ही 16 साल की पीड़ित लड़की ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर न्याय के लिए प्रदर्शन किया था आत्मदाह की कोशिश की तब जाकर मीडिया में यह मामला उठा तो जैसे तैसे केस दर्ज किया गया था

यानी इस केस में इंसाफ को लेकर पीड़िता जितने प्रयत्न कर सकती थी वह कर गुजरी लेकिन नियति आज उसे एक दर्दनाक मौत के दरवाजे तक ले आयी है.........

गिरीश मालवीय

whatsapp group
Related news