Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

ब्लॉक संघर्ष समिति ने विधायक विनय भगत का किया आभार व्यक्त,सन्ना बनाने की मांग सरकार तक पहुंचाने पर दिया आभार

सन्ना-ब्लॉक संघर्ष समिति सन्ना ने विधायक विनय भगत का आभार सोशल मीडिया में व्यक्त किया है।ब्लाक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो की ब्लाक संघर्ष समिति के द्वारा बीते कई सालों से सन्ना को ब्लॉक बनाये जाने का मांग किया गया है,इस दौरान कई बार आंदोलन का रुख भी समिति को एख्तियार करना पड़ा,जिसमें अध्यक्ष पर भादवि की धरा 107-16 के तहत मामला दर्ज मुकदमा भी चलाया गया।लेकिन इसके बावजूद समिति के द्वारा ब्लाक बनाये जाने का मांग जारी रखा जिसके बाद माननीय राष्ट्रपति के यहाँ से प्रस्ताव को मंजूरी भी मिला लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण पूरा मामला पेंडिंग में चल गया।इस मामले पर स्थानीय विधायक विनय भगत ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर ध्यानाकर्षण कराया,जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए पत्र पर अनुशंसा कर प्रभारी सचिव को प्रेसित किया है।इस पुरे घटनाक्रम के बाद लोगों द्वारा जल्द ही सन्ना को ब्लाक घोषित किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।उक्त खबर के बाद ब्लाक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने विधायक का आभार सोशल मीडिया में व्यक्त किया है,जिस पर लोगों के द्वारा समर्थन व कमेंट्स कर राकेश गुप्ता व विधायक विनय भगत को बधाई भी दिया जा रहा है।

whatsapp group
Related news