Updates
  1. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  2. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  3. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  4. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
  5. अनोज गुप्ता हुवे कांग्रेस में शामिल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कराया कांग्रेस प्रवेश,कांग्रेस में घर वापसी कर अनोज ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो किया कांग्रेस प्रवेश
slider
slider

काव्य कलश: क्या अश्क़ बुझा लेंगे दरिया में लगी हुई आग..!!!

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

क्या अश्क़

बुझा लेंगे

दरिया में

लगी हुई

आग..!!!

ये तो दिल्ली

है कई बार 

बसी कई

मौक़ों पर

उजड़ी है

इक माचिस

की तिल्ली ने

भभकना सीख

लिया है के,

ये दिल्ली है

सीने में दर्द

सहेजी है

उजड़ी है

बस्ती इंसानों

की बन बसी

है ख़ून से सनी

गलियों की दास्ताँ

बन बस्तियों से

गुज़री है..,

क्या यही 

हस्ति है..?

के,दिल्ली 

उजड़ती है

बार बार

बसती है..,

लगी है आग

के यमुना अब,

जलती है

कल फ़ख़्र

था मुझे

मेरी दिल्ली

पर आज 

लाशें गिनता

हूँ बे वजह

हुई मौतों पर

शीश शर्म

से झुकाता

हूँ,देख 

तख़्त ओ

ताज तेरी

दास्ताँ तू..,

ट्रम्प के

आगे सिर

झुकाता है

पर,दिल्ली 

है कि शान

में मेहमाँ के

सिर पर कफ़न

बाँध रास्तों से

यूँ गुज़रती है

मानों मौत के

अफ़साने

आये हैं तो

आयें कुछ 

जानें जाती

हैं तो..,

पर,परवाह 

किसे है..?

ये,तो दिल्ली

है लिखते हैं

जाँ निसार 

अख़्तर के,

दिल्ली कहाँ

गई तीरे कूचों

की रौनक़ें

गलियों से 

सर झुका 

कर गुज़रने

लगा हूँ मैं..,

whatsapp group
Related news