Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

विशाल अग्रवाल बने ग्राम तमता के उपसरपंच,ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

news-details

 

 तमता : तमता ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद पर विशाल अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित उपसरपंच विशाल अग्रवाल के नेतृत्व में शानदार विशाल जुलूस बाजारपारा से रवाना हुआ जो मुख्य बस स्टैंड व  गांधी चौक होता हुआ जगन्नाथ मंदिर पहुंचा,इसमें मुख्य तौर पर ग्राम तमता के सरपंच यदुनंदन बाज, गोविंंद  वैष्णव, देवानंद यादव, सुंदर होता, बुद्धेश्वर यादव, मोहन राम यादव, नंदकिशोर मित्तल, वैभव अग्रवाल, जतरू , राजू वैष्णव, रमेश वैष्णव, चेतानंद यादव, तिलु राम यादव , जगदीश यादव, नित्यानंद पाठकर, वासुदेव बाज, पहलवान सिदार , बिंदेश्वर यादव, पिंटू यादव, सभी वार्ड पंच सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित उपसरपंच विशाल अग्रवाल का माल्यार्पण किया। इसके पश्चात रैली ग्राम पंचायत भवन से होते हुए विशाल आमसभा मे परिवर्तित हो गया ।आम सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित उपसरपंच विशाल अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों ने जो स्नेह प्यार और अपनापन मुझे दिया है उसी तरह मैं भी गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा एवम विकास को गति प्रदान करने हेतु हरसंभव प्रयास निरंतर करूँगा।विशाल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की मैं गांव के तमाम वार्ड पंचों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं की आज ग्राम तमता के ग्रामीणों एवम पंचगण ने मुझे अपना बेटा भाई दोस्त समझ कर जो विश्वास मुझपर जताया है वह व्यर्थ नही जाएगा।सभी ग्रामवासियों के सहयोग से मैं विजय हुआ हूँ, इसके लिए भी आभार व्यक्त करता हूं,और साथ ही वादा करता हूं कि मैंने चुनाव के समय जो भी वादे किए हैं उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाने का प्रयास करूँगा।

 

जगह जगह हुई पुष्प वर्षा

नवनिर्वाचित  उपसरपंच  का जुलूस गांव के जहां जहां से गुजरा लोगों ने जगह-जगह रोककर नवनिर्वाचित उपसरपंच को माल्यार्पण किया और बधाई दी।

whatsapp group
Related news