Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

पानी के लिये कुनकुरी नगरपंचायत के पार्षद आज से हड़ताल पर,,,,जब तक नहीं मिलेगा पानी रहेगा हड़ताल रोजाना जारी

news-details

 

कुनकुरी-कुनकुरी नगर पंचायत के 5 वार्डों में 20 दिनों से पानी नही मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। जंहा से कुनकुरी नगर के लिए पानी सफ्लाई होती ईब नदी ढोढ़ीडाँड़ में स्थापित इंटकवेल खराब होने की वजह से पानी सफ्लाई नही हो पा रही है। यंहा के इंटकवेल से आजाद मुहल्ला,सुखबासुपार,बेन्दरभदारा, इस्लाम नगर आदि कई जगहों में खराब होने की वजह से पानी 5 वार्डों को नही मिल पा रहा है, नगर पंचायत के विपक्ष में बैठे जन प्रतिनिधियों का कहना है कि पूर्व में भाजपा की सरकार के समय कभी भी इस तरह की अव्यवस्था नही हुई थी।

विपक्ष का कहना है कि हमने हड़ताल का ज्ञापन एस डी एम कुनकुरी को पत्र देकर अवगत कराया गया है । कल 25 फरवरी से जब तक इंटकवेल को सुधार करके पानी सफ्लाई चालू नही हो जाती तब तक प्रतिदिन कार्यालयीन समय मे 11 से शाम 5 बजे तक नगर पंचयात के सामने हड़ताल किया जाएगा।

whatsapp group
Related news