Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुॅचाना छ.ग. शासन की निति है- उमेश पटेल

news-details

प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल के आतिथ्य में संपन्न हुआ हरेली तिहार कार्यक्रम

शमरोज खान

सूरजपुर 01 अगस्त 2019/ आज मंत्री उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योेगिकी, खेल एवं युवा कल्याण, छ0ग0 शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला सूरजपुर श्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री खेलसाय सिंह व कलेक्टर श्री दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन की उपस्थिति में विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम पस्ता में जिला स्तर का हरेली तिहार का कार्यक्रम संपन्न हूआ। हरेली तिहार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बडे धुम-धाम से मनाया गया।
रिमझिम बरसते पानी में प्रभारी मंत्री ने आज हरेली तिहार में शामिल होते ही सर्वप्रथम फलदार पौधो का वृक्षरोपण किया तत्पश्चात उन्होने विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टाॅल जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, मछली पालन विभाग द्वारा 2 आईस बाॅक्स व मछली जाल का वितरण, सहायक आयुक्त अदिवासी विकास विभाग द्वारा वन अधिकार पत्र का वितरण, आदिम जाति सहकारी सेवा सहकारी समिति देवगर के द्वारा कृषक ऋण माफी प्रमाण-पत्र, खाद्य विभाग द्वारा नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग हितग्राहीयों को ट्राईसयकल व आनलाईन पेंशन का वितरण मंत्री महोदय के माध्यम से किया गया एवं महिला एवं बाल विकास द्वारा विभिन्न प्रकार के बाडीयों मे उगाये गये साग व सब्जीयों का प्रदर्शन, कौशल विकास विभाग द्वारा महिला स्व0 सहायता समुह कि महिलाओं द्वारा निर्मित चूड़ी, आफिस फाईल, पेन व अन्य सामग्रीयो का प्रदर्शन, सुराजी बिहान कि महिला ग्राम संगठनो द्वारा खाद्य प्रसंसकरण खाद्य सामग्रीयों का प्रदर्शन, सुराजी गौ-सेवा का स्टाॅल द्वारा प्रदर्शन का अवलोकन करते हूऐ, 55 ग्राम पंचायतो में निर्मित गोठानो, 9 हाटबजारो जिसमें जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम कोरिया, दतिमा, मानी, डेडरी, कल्याणपुर, गोविन्दपुर जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम कैलाशपुर, जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम बंजा, जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम केवरा व मनरेगा योजना के तहत निर्मित 12 ग्राम पंचायतो में मुक्तिधाम का लोकार्पण किया गया।
मंच के माध्यम से जन्म प्रमाण संबंधित जाति प्रमाण-पत्र, स्कूली छात्रो से संबंधि जाति प्रमाण-पत्र, श्रीमति विमला पण्डो पत्नि स्व0 श्री लाल जी पण्डो को अनुकंपा अनुदान राशि एक लाख रूपये दी गई व विभिन्न खेलो के विजेताओं व उपविजताओं को पुरूस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गोठान में 334 पशुओं का टिकाकरण व 170 पशुओं को कृमि नाशक दवाई पिलाई गई, किनलीपेशवाआर दवा का वितरण भी किया गया। रिमझिम बरसते पानी में इस आयोजन में बच्चे ने झुलों व बडों ने मेले का भरपुर आनंद लिया।
प्रभारी मंत्री ने हरेली तिहार के अवसर पर सर्वप्रथम जन समुदाय को गाढा-गाढा बधाई दी, उन्होने बताया की छ0ग0 शासन की मंशानुरूप छ0ग0 की संस्कृति को बनाये रखने हरेली तिहार को भारत वर्ष में पहचान बनाने के लिए यह पर्व मनाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनता का विश्वास रखते हुए अपने वादों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है, जिसमें राशनकार्ड पर 35 किलोग्राम चावल देने का वादा भी पूरा किया गया इसी तरह आमजनता के लिए कार्य कर उन्हें लाभ पहुॅचाने का लक्ष्य शासन का है, छ0ग0 शासन की निति अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहूचाने की है।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री खेलसाय सिंह ने हरेली पर्व की बधाई देते हूए कहा कि छ0ग0 की लोकपरंपरा को बनाये रखने जिला स्तर पर विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पस्ता में यह त्यौहार मनाया जा रहा है। छ0ग0 शासन की महत्वकाक्षी योजना नरूआ घुरवा, गरूवा, एवं बाडी के संबंध में बताते हूए ग्राम स्तर पर छ.ग. की संस्कृति जागृत करते हुए विकास की बात कही।
जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया समस्त ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हरेली के अवसर पर विभिन्न खेल-कूद का भी आयोजन किया गया है।
हरेली तिहार कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अशोक जगते, श्री भानु प्रताप सिंह, श्री विंध्येश्वरशरण सिंहदेव, श्री शफी अहमद, श्री इश्माईल खान, सूरजपुर एस.डी.एम. डाॅ सुभाष राज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भानु प्रताप चुरेन्द्र, तहसीलदार श्री नंदजी पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकूर सहित गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। हरेली तिहार कार्यक्रम में मंच संचालन परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. श्री अजय मिश्रा ने एवं प्रभारी खेल अधिकारी श्री गौस बेग, प्रभारी संस्कृति विभाग अधिकारी श्री मोहन साहू सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news