Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

वार्षिकोत्सव देखकर प्रसन्न हुए अतिथिगण , प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया आलम में मनाया गया वार्षिकोत्स

news-details

 बहराइच से धीरेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया आलम में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुती की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ परसिया आलम के ग्राम प्रधान श्री अनन्त राम एवं एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में पयागपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी के आगमन पर स्वागत गीत "स्वागत करते आज तुम्हारा आओ आओ हे प्रिय मेहमान" पर अंशिका, प्राची,निशा , रीता, संगीता तथा शान्ती  नामक छात्राओं द्वारा नृत्य करके किया गया। माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी जी  कुछ समय तक बच्चों की प्रस्तुति देखी और बच्चों से हाथ मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया तत्पश्चात उन्होंने अपना अभिभाषण प्रारंभ किया जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की तारीफ करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए उनके कर्तव्यों का एहसास कराया। कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।                                   ‌  कार्यक्रम में पयागपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, पयागपुर के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री बृजेश तिवारी, एआरपी व कोषाध्यक्ष शिक्षक राजेश कुमार मिश्र ,कवि श्री प्रदीप बहराइची,श्री अजय कुमार मिश्रा, श्री सुनील कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान श्री अनन्त राम , विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री गोबरे ,श्री कृष्ण मोहन शुक्ला,श्री ओंकार नाथ सैनी, श्री मती संध्या रानी, श्री उमा प्रसाद मौर्य,श्री पवन यादव, श्री दीपचंद यादव, श्रीअनिल कुमार, श्री मती कुसुमा देवी,श्री श्रवण कुमार मिश्रा, श्री अनुपम मौर्य,श्री दुर्गेश कुमार तिवारी एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news