slider
slider

46 वीं राज्य स्तरीय मिस्टर एमपी ऑफिशियल बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा, 31वीं मास्टर बॉडी बिल्डिंग, 21 वीं दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग तथा फस्ट मेंस फिजिकल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 फरवरी को

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: प्रदेश के शरीर साधकों के लिए बहुत सारे पुरस्कार जीतने का अवसर रविवार को मिलेगा। एक दशक बाद पुनः राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का मौका रतलाम जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन को मिला है। रतलाम जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के बैनर तले 46 वीं राज्य स्तरीय मिस्टर एमपी ऑफिशियल बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा, 31वीं मास्टर बॉडी बिल्डिंग, 21 वीं दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग तथा फस्ट मेंस फिजिकल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 फरवरी को विधायक सभागृह हनुमान मंदिर के पास बरवड़ में किया जाएगा। विजेता प्रतियोगियों को आदम कद ट्राफी प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 मार्च को इंदौर में किया जाएगा।

यह जानकारी रतलाम जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष फैयाज मंसूरी व सचिव डॉ. कुलदीप त्रिवेदी ने पत्रकारवार्ता में दी। पत्रकारवार्ता में कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, कोच असलम खान, मुबारिक खान, रितेश नाथ, महेश व्यास, एडवोकेट सुनील जैन, ओमप्रकाश त्रिवेदी, विनोद यादव मौजूद थे।

250 से अधिक प्रतियोगी होंगे शामिल

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिताओं में ढाई सौ से अधिक प्रतियोगी शामिल होंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शरीर साधक भी आएंगे। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार आदम कद ट्राफी के साथ 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 7 हजार तथा पांचवा पुरस्कार 5 हजार रुपए का दिया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल सभी साधकों को पुरस्कृत कर स्मृति चिह्न दिए जाएंगे। आयोजन में करीब 450 खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण रविवार की शाम को

प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर रविवार की शाम को 6 बजे पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, कांतिलाल भूरिया, हर्ष विजय गहलोत, मनोज चावला, अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष बिंदु भूषण दुबे, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के केके सिंह कालूखेड़ा, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, नगर निगम आयुक्त एसके सिंह, समाजसेवी चंद्रशेखर पाराशर, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान मौजूद रहेंगे।

शहरवासियों से आयोजन में शामिल होने का आह्वान

एसोसिएशन के प्रवीण सोनी, निमिष व्यास, डॉ. योगेंद्र चाहर, राजीव रावत, जसवंत सिंह राजावत, शैलेंद्र शर्मा, संजय सीरवी, अमित सिंह सोलंकी, कुलदीप पटवान, शाहिद खान, चंदू शिवानी, राज कुमार शिंदे, अमजद खान, जमील खान, रिफाकत शेरानी, सुनील सोलंकी, कमलेश पालीवाल, राजेश, जोशी बीके जोशी, सिकंदर मेव, पर्वत खरे, सुजीत उपाध्याय, हरीश कुमावत, मनोज मईडा, ललित मोयल ने शहरवासियों से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।

whatsapp group
Related news