Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन उज्जैन द्वारा आयोजित किया गया

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन उज्जैन द्वारा आयोजित किया गया तृतीय सामूहिक विवाह, परिचय सम्मलेन समाज सेविका अभिभाषक प्रीति सोलंकी का उज्जैन में हुआ सम्मान वर्तमान समय में सामूहिक विवाह समाज की आवश्यकता हैँ। समाज में खर्चीली और दिखावे की शादियों के कारण पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है। समाज के हर घर के एक व्यक्ति को कम से कम समाज के लिए आगे आना चाहिए। दहेज़ रहित विवाह करने चाहिए और सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना चाहिए।

यह विचार समाज सेविका अभिभाषक प्रीति सोलंकी ने व्यक्त किए। समाज सेविका श्रीमती सोलंकी अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन उज्जैन द्वारा आयोजित तृतीय सामूहिक विवाह, परिचय सम्मलेन, समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थी। कार्यक्रम में समाज के सभी ख्यातिप्राप्त व्यक्तित्व शामिल हुए। इस अवसर पर बंधन पत्रिका का विमोचन किया गया। आयोजन में नवविवाहिता को डस्टबिन एवं हेलमेट वितरित किए गए। आयोजन में 18 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। करीब 500 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया।

पत्रिका का विमोचन करते हुए अतिथि व पदाधिकारी।

समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य करने पर सोलंकी हुई सम्मानित

सामाजिक सेवा, गरीब महिलाओं बालिकाओं को निः शुल्क विधिक सेवा देकर न्याय दिलवाने, समाज के लिए सेवा देने 2 बार प्रदेश में 51 प्रतिभाशाली महिलाओ में चुनी जाकर समाज का नाम रोशन करने, महिलाओं के हित में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अभिभाषक प्रीति सोलंकी का संगठन द्वारा उन्हें सांफा बांधकर, पटुका एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना की प्रदेश महिला अध्यक्ष मंजीत सिंह तोमर, शैलेन्द्र सिंह झाला, स्वाति सिंह, विक्रम सिंह परिहार, रूपसिंह परिहार, रघुवीर सिंह राणा, लखन सिंह राणावत, शिव प्रताप सिंह महिदपुर विधायक बहादुर सिंह सहित अधिक संख्या में क्षत्रिय और नारीशक्ति मौजूद थे।

आयोजन के लिए सक्रिय रहे पदाधिकारियों ने माना आभार

संगठन के अध्यक्ष ठा. अशोक सिंह गेहलोत, ग्रामीण अध्यक्ष कुंवर गजराज सिंह परिहार, इंदौर इकाई अध्यक्ष कुंवर अनिल सिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लखनसिंह राणावत एवं सम्पूर्ण संगठन सफल आयोजन के लिए सक्रिय रहे। सभी ने समाजजनों का आभार माना।

whatsapp group
Related news