Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए आरोपों की बौछार,,,वायदाखिलाफी विश्वासघात सहित अत्याचार के खिलाफ भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

news-details

जशपुर-राज्य में कांग्रेस की भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुवे भाजपाइयों ने आरोपों के बाण कांग्रेस पर चलाते हुवे राज्य में एकदिवसीय धरना दिया।इस दौरान कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया गया।

ज्ञात हो की जशपुर में भी भाजपाइयों ने भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान जनपद उपाध्यक्ष व आदिवासी भाजपा नेता राजकपूर भगत उर्फ़ रामु ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुवे किसान विरोधी सरकार होने का बात कहा।श्री भगत ने बताया कि कांग्रेस भूपेश सरकार में समूचे राज्य में त्राहि त्राहि मचा हुवा है,सबसे ज्यादा बुरा हाल यहाँ किसानों का है जिसके साथ कांग्रेस ने छल किया है।किसानों का उचित धान नहीं खरीद भूपेश सरकार ने किसानों को परेशान कर रखा है,सभी किसान आज धान को लेकर चिंतित हैं कि वे धान रखें या फेंक दें क्योंकि सरकार उनका धान नहीं खरीद रही।अचानका आयी इस इस चिंता के कारण कई किसान आत्महत्या को मजबूर भी हैं।

पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार राय ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुवे कांग्रेस की भूपेश सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाया।श्री राय ने कहा कि राज्य में इस वक़्त किसानों की जो स्थिति निर्मित हुवी है उसके लिए कांग्रेस की भूपेश सरकार जिम्मेदार है,किसानों के साथ छल व विश्वासघात के कारण राज्य भर के किसानों के पैरों तले जमीन खिसक गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुवे कांग्रेस सरकार के कार्यप्रणाली व वायदाखिलाफी पर गहरा दुख व्यक्त किया और कड़े शब्दों में विरोध करते हुवे अपने भाषण से कांग्रेस पर लगातार हमला किया।इस दौरान जिला के तमाम भाजपा नेताओं सहित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news