slider
slider

विधायक विनय भगत ने भूमि पूजन कर क्षेत्र वासियों को दी बड़ी सौगात...डूमरकोना में बनेगा 1 करोड़ 44 लाख का डेम निर्माण...पानी के किल्लत से विधायक ने दी मुक्ति........

news-details

ग्रामीण किसान को पानी की किल्लत से विधायक ने दी मुक्ति....

रणजीत यादव की कलम से

जशपुरनगर: जशपुर विधानसभा अंतर्गत सन्ना की बहुप्रतीक्षित मांग ग्राम पंचायत छिछली के आश्रित ग्राम डूमरकोना में लंबे वर्षों से जोकारी नाला में डेम की आवश्यकता थी जिसकी मांग पिछले कई वर्षों से ग्राम डूमरकोना छिछली आसपास के लोगों द्वारा इस क्षेत्र के लिए लगातार अपने विधायक जनप्रतिनिधि से संपर्क कर रहे थे उसके बावजूद इनके मांगों को किसी ने नही सुना। पवर्तमान में जशपुर विधायक विनय भगत चुनाव से पहले ग्रामीणों से वादा किए थे और उस वादा को वह निभाते हुए 1 करोड़ 44 लाख रूपये के विकास कार्य डेम निर्माण की भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात के साथ सुखद एहसास दिलाया। विधायक के भूमि पूजन करते ही ग्रामीणों में खुशी की झलक दिखने लगी.ग्रामीणों ने कहा वाह विधायक जी आप रहते तो आज जशपुर पीछे न होता आपने जो वादा किया था उसे महज 1 वर्ष के अंदर ही निभाया ग्रामीणों ने विधायक श्री विनय भगत का फूलमाला के साथ उन्हें धन्यवाद दिया। बड़ी सौगात से ग्रामीणों का दिल जीतने के बाद विधायक विनय भगत ने कहा मेरे क्षेत्र में न तो पानी की समस्या होगी न बिजली की उन्होंने कहा मेरे किसान भाइयों ग्रामीणों की मांग थी की यहां डेम निर्माण हो और मैंने चुनाव से पूर्व ग्रामीणों से वादा किया था जिसको मैंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मांग रखी थी जिसपर मुंहर लग गई है आज से यहां निर्माण कार्य शुरू हो रही है उन्होंने कहा मै क्षेत्र की दौरा में लगातार रहता हूँ और ग्रामीण जन से रूबरू होते आ रहा हूँ जहां भी कोई भी समस्या हो उसे पूरा करने के लिए मै दिन रात एक कर दूंगा उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ग्रामीण गरीब जनता किसानों की सरकार है । विधायक विनय भगत ने इस बड़ी सौगात का श्रेय वहां के ग्रामीण जनता को दिया और कहा ग्रामीण अगर मुझे अवगत नही कराते तो मै नही जानता इसलिए इसका श्रेय मेरे ग्रामीण जन को देता हूँ अब किसानों को सिंचाई की सुविधा होगी हर फसल यहां के किसान कर सकते हैं। दरसल इस घड़ी पुरे प्रदेश में जशपुरिहा विधायक की चर्चा और सराहना हो रही है और उनके क्षेत्र के ग्रामीण जन विधायक के कार्य करने की जज्बा को देख विधायक की कर रहे हैं तारीफ़। विधायक इस वक्त जशपुर की हर एक छोटी बड़ी समस्या को दूर करने में दिन रात एक कर पसीना बहा रहे हैं जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है, हालही में जशपुरिहा विधायक विनय भगत 3 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाये थे जिसमें सन्ना आस्ता और जशपुर के लिए बड़ी उपयोगी साबित होगी उसकी भी सोशल मीडिया में विधायक श्री भगत का लोग धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।इस अवसर पर जशपुर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व मनोरा के जनपद उपाध्यक्ष संजीव भगत नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष ,ग्राम के सरपंच जशपुर शहर के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश सिंह, यु.कां. प्रदेश सचिव सस्त्रांशु पाठक,  स्थानीय वरिष्ठ नेता बसंत गुप्ता के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रदीप यादव, अध्यक्ष संदीप यादव,समेदर मिंज, एवं कर्मचारी ग्रामीण जन मौजूद थे।

whatsapp group
Related news