Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  2. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  3. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  4. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
  5. अवकाश दिवस में खुले रहेंगे प्रदेश के पंजीयन कार्यालय
slider
slider

मंत्री अमरजीत भगत का पुत्र आदित्य जब जशपुर में दिखे फूल फ़ार्म में,,, कलेक्टर से मिल आदित्य ने कहा इन समस्याओं का करें जल्द निराकरण

news-details

जब आदित्य भगत के पास पहुंची nsui की टीम और लगा दी समस्याओं की झड़ी,,,फिर निराकरण के लिए कलेक्टर से भी मिल बैठे का आदित्य,,,,

जशपुर-मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र आदित्य भगत इन दिनों संगठन के मजबूती पर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं,nsui के टीम के साथ मिल जशपुर जिला में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए श्री भगत शुक्रवार को जशपुर कलेक्टर से मुलाक़ात भी किये और उन्हें ज्ञापन सौंप समस्याओं का जल्द निराकरण कराये जाने का बात भी कहा है।

ज्ञात हो की आदित्य भगत इन दिनों जशपुर प्रवास पर हैं,जहाँ nsui के टीम ने शुक्रवार को उनसे मुलाकात किया और जिला मुख्यालय में स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास जशपुर एवम पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास जशपुर में व्याप्त समस्याओं को सविस्तार अवगत कराया।जिसके बाद श्री भगत ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए जशपुर कलेक्टर से मिलने का योजना अबनाया और nsui की टीम के साथ ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुँच गए।जहाँ कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीर सागर से मुलाक़ात कर पूरी जानकारी दिया गया।कलेक्टर ने उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द ही ठोश कदम उठाये जाने का आश्वासन भी दिया है।इस अवसर पर संजय पाठक जिला महासचिव युवा कांग्रेस ,आफताब खान,शोयब खान आसिफ खान ,निखिल ,चांद ,शौरभ सहित एनएसयुआई की टीम मौजूद थी।

 

जिला मुख्यालय के दो बड़े छात्रावास में उचित भवन की कमी,शौचालय, बिजली, पानी सहित मुलभुत सुविधाओं की कमी को ध्यान में रखते हुवे कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन सौंपा गया है,छात्रावासों के जीर्णोद्धार सहित समस्याओं का हल जल्द ही निकाला जाएगा।कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि वे इस पर कार्य करेंगे।श्री भगत ने अपने जशपुर प्रवास के दौरान बताया कि क्षेत्र में संगठन के मजबूती पर कार्य करने वे सदैव ततपर हैं आगामी दिनों में यहाँ कांग्रेस के मजबूती के लिए वे nsui के टीम के साथ कार्य करेंगे।

आदित्य भगत(मंत्री अमरजीत भगत का पुत्र)

whatsapp group
Related news