Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

दिशा के कैरियर मेले से युथ में दिखा उत्साह, दिनांक आज एक नई पहल एक नया अध्याय रायगढ़ तमनार के लिए प्रारम्भ हुआ...

news-details

सुधीर कुमार चौहान

रायगढ़ - दिनांक 20 फरवरी को एक नई पहल एक नया अध्याय रायगढ़ तमनार के लिए प्रारम्भ हुआ ।

ग्राम बिजना में हाई स्कूल,से लेकर कालेज और युथ के सभी सदस्यों के लिए बिजना हाई स्कूल प्रांगण में कैरियर फेयर  कैरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विभाग से आये विषय विशेषज्ञों द्वारा रोजगार और कैरियर को लेकर चर्चा की गई साथ ही विषय और काउंसलिंग की प्रक्रिया को भी बताया गया। उक्त कैरियर मेले में लगभग 500 विद्यार्थियों पालकों और SMC के सदस्यों ने हिस्सा मेले में कैरियर को लेकर नए नए जानकारी से न सिर्फ अवगत हुए बल्कि इंटरव्यू प्रक्रिया ,ड्रेसिंग सेंस,विषय चुनाव को लेकर खुले मंच से जानकारी प्रदान की गई ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री श्याम किशोर प्रधान जी, ग्राम सरपंच रोहित सिदार जी,कार्तिक जी,कृष्ण सिदार जी,युथ क्लब के सदस्य योगेश ,पूजा,और अन्य ग्राम टाँगरघाट,केशरचुवा, लिब्रा,के युथ क्लब के सदस्यों का जमघट कैरियर के फिक्र को लेकर रहा ।

दिशा परियोजना के इस अनूठी पहल को जानकर सभी ने HDFC द्वारा संचालित दिशा परियोजना को बार बार धन्यवाद दिया ।

परियोजना की तरफ से कैरियर मेले में भिन्न भिन्न स्टाल लगाए गए थे ।जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन और अन्य विकल्प पर बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता प्रदान करने जिला समन्वयक अजहर कुरैशी एवम टीम के सदस्यों सुनील ,दिलीप,दिनेश,स्वाति, सविता ,रवि का योगदान रहा।

 

 

whatsapp group
Related news