Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

महापौर कंचन जायसवाल ने एक करोड़ से अधिक लागत के 11 निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

चिरमिरी। नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल के आतिथ्य में गुरुवार को शहर के विकास हेतु 1 करोड़ से अधिक की राशि से निर्मित होने वाले विकास कार्यो का  भूमिपूजन किया गया। महापौर कंचन जायसवाल, निगम आयुक्त सुमन राज, सभापति गायत्री बिरहा, एमआईसी सदस्य व पार्षदो की गरिमामयी उपस्थिति में शहर विकास हेतु निर्मित होने वाले नगर निगम कार्यालय के सामने 3.25 लाख की लागत का साइनेज बोर्ड स्थापना कार्य, श्री जगन्नाथ मंदिर के पास 9.60 लाख की लागत का साईनिंग बोर्ड स्थापना कार्य, वॉर्ड क्रमांक 03 वर्कशाप कॉलोनी पोंड़ी 6.45 लाख का आंगनबाड़ी भवन निर्माण, वॉर्ड क्रमांक 08 खुरसिया में 6.45 लाख का आगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, इसी प्रकार वॉर्ड क्रमांक 34 सोनावनी तालाब के पास 15.00 लाख गौठान निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 32 गोदरीपारा 6.45 लाख का आँगनबाड़ी भवन निर्माण, वॉर्ड क्रमांक 21 छोटा बाजार में 15.00 लाख का गौठान निर्माण कार्य, इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 14 साईं मंदिर के पास हिरागिर ग्राउंड के पास 3.41 लाख का सी.सी.रोड निर्माण, वॉर्ड क्रमांक 14 हिरागिर दफाई नौ-घोड़ा में 9.55 लाख का तुलसी चौरा शेड निर्माण, वॉर्ड क्रमांक 14 हिरागिर दफाई (रामु मेश) 22.22 लाख का शेड निर्माण, हल्दीबाड़ी हाई स्कूल के पास 6.40 लाख का स्पीड ब्रेकर के निर्माण कार्यो का विधिवत पूजन के साथ भूमिपूजन किया गया। भूमिजन के दौरान महापौर कंचन ने कहा की क्षेत्र की जनता के मांग के अनुरूप मुलभुत विकास कार्य लगातार किये जा रहे है । शहर को सुंदर बनाने के लिए हमारा पूरा प्रयास है। महापौर ने अधिकारियों को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने को भी कहा ।

भूमिपूजन के दौरान  इंजीनियर एम.एल. साहू, उमाशंकर, एमआईसी  रज्ज़ाक खान, सोहन खटीक, शिवांश जैन, ओम प्रकाश कश्यप, संदीप सोनवनी, हेमलता मुखर्जी, फ़िरोजा बेगम, सन्नी चौहथा, प्रकाश बेहरा, राजा मुखर्जी, सुनील, राय सिंह, सुमित्रा विश्वकर्मा, ललिता, शहाबुद्दीन, राजीव तिवारी व अन्य मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news