Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

विधायक डॉ. विनय व महापौर कंचन ने लाल बहादुर स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर किया हेलमेट जन जागरूकता रैली की रवाना

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

चिरमिरी। चिरमिरी मे जिला प्रशासन कोरिया के दिशा निर्देशन मे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडीयम गोदरी पारा से हेलमेट जन जागरुकता रैली निकाली गयी । रैली मे मुख्यरुप से विधायक मनेन्द्रगढ विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप, एसडीएम व्ही. पी. खेस, निगम आयुक्त सुमन राज, चिरमिरी टीआई लक्ष्मी प्रसाद पटेल , एएसआई विजय सिंह, यातायात प्रभारी शारदा दीन  मिश्रा, पार्षद, कांग्रेस के युवा नेता राहुल भाई पटेल एमआईसी सदस्य शिवांश जैन, निगम सचिव श्याम देश पाण्डे सहित शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग व अन्य विभाग के लोगो ने हिस्सा लिया । रैली को विधायक विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल, आयुक्त सुमन राज ने हरी झंडी दिखा रवाना किया जो चिरमिरी के गोदरीपारा, डोंमनहिल, हल्दीबाडी, बडा बाजार होते हुए वापस लालबहुदुर शास्त्री स्टेडीयम पहुॅंचकर समाप्त हुआ । जहॉं उपस्थित लोगो को विधायक विनय  ने कहा कि जीवन अमूल्य है । ऐसे में वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का ध्यान रखें और खुद के अलावा दूसरों को सुरक्षित रखें।

महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि हैलमेट न पहनने में शान न समझें क्योंकि हैलमेट सिर का सुरक्षा कवच होता है । अगर कभी हादसा होता भी है तो सिर में गंभीर चोट नहीं लगेगी। उन्होंने कहा चौपहिया वाहन चलाने वाले लोग सीट बैल्ट जरूर पहने।

यातायात प्रभारी शारदादन मिश्रा ने कहा मोड़ एवं चौराहे पर धीमी गति में वाहन पार करें। वाहन को हमेशा संतुलित गति में चलाए। वाहन चलाते समय खिड़की से हाथ बाहर न निकालें, ऐसा करने से अन्य वाहन चालक के भ्रमित होने का भय रहता है, और हादसे भी हो जाते हैं। जब तक अगले वाहन से संकेत न मिलें, तब तक ओवरटेक न करें।

whatsapp group
Related news