Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: न्यूज़ के लिए कवरेज करते पत्रकार के साथ मारपीट कर धमकाने वाले आरोपियों को बदसलूकी करना भारी पड़ी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाल दिया। दो बत्ती थाना पुलिस ने आरोपियों को थाने से पैदल जुलूस निकालकर जिला अस्पताल मेडिकल पर करवाया व पुछताछ के लिए वापस थाने लाई। एक आरोपी पर पूर्व में भी चाकूबाजी का मामला माणकचौक थाने में दर्ज है। सोमवार को दोपहर में दो बत्ती थाना अंतर्गत फ्रिगंज रोड पर आपसी विवाद को कवरेज करने पहुंचे आईएनएच चैनल के रतलाम संवाददाता यश शर्मा (बंटी) को लोगों ने पकड़ कर कवरेज करने से रोका और उनके साथ बदसलूकी की। यश शर्मा से मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिए व उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकार संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में दो बत्ती थाने पहुँच गए। और घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। पत्रकार यश शर्मा की शिकायत पर दो बत्ती थाना पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 में मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि समय समय पर पत्रकारों की सुरक्षा पर आवाज़ें उठती रही और सुरक्षा प्रावधानों की मांग होती रही हैं।

whatsapp group
Related news