Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

मिट्टी खुदाई से बाउंड्री वाल व मलबा गिरा एनएसयूआई द्वारा ज्ञापन देकर नुकसान की भरपाई करने को कहा

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा एवं ब्लॉक कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय कन्या महाविद्यालय में भवन निर्माण किया जा रहा है जिसकी  खुदाई है निव खुदाई हेतु  जमीन खोदकर  मिट्टी को बाउंड्री वाल  के सहारे डाला गया  और बाउंड्री वाल  मिट्टी के बाहर से पास के सरकारी नाले में गिर गई  जिसके कारण सरकारी नाले में  बाउंड्री वाल का मलवा  एवं मिट्टी गिर गई है व नगर निगम की जेसीबी मशीन द्वारा निकाला गया क्योंकि यह ठेकेदार द्वारा जानबूझकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है इसलिए ठेकेदार से ही नई बाउंड्री वाल बनवाई जाए अन्यथा एनएसयूआई द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इस मौके जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रेमलता दवे को  भी  बुलवाया एवं प्राचार्य डॉक्टर कटारे को साथ लेकर कॉलेज के ग्राउंड का निरीक्षण किया गया जिसमें गार्डन में साफ सफाई व्यवस्था नहीं थी एवं कचरा पड़ा था जिस पर एन एस यु आई के  पदाधिकारी भडक गये व पीछे जहां बाउंड्री वाल का मलबा रखा हुआ था वहां जाकर निरीक्षण किया और प्राचार्य को तत्काल बीआईयू के ठेकेदार को निर्देशित करने का निवेदन किया प्रेमलता दवे जी ने तत्काल प्राचार्य को एवं पीआईयू अधिकारी को निर्देशित किया कारवाई कारवाई करने हेतु कहा गया एनएसयूआई ने प्राचार्य से पिछला गेट खोलने की मांग की अगर महाविद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था और नाले की सफाई व्यवस्था गार्डन की सफाई व्यवस्था डस्टबिन नहीं लगे तो इस पर जल्द ही धरना प्रदर्शन करेगी इस मौके पर एनएसयूआई अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सेजावता  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह लुनेरा  छात्रा प्रमुख नम्रता कुंवर एनएसयूआई उपाध्यक्ष नीलेश शर्मा मीडिया प्रभारी जितेन सिंह चावड़ा छात्र नेता विक्रम गुर्जर रामचरण पाटीदार हिम्मत मकवाना आकाश गोयल गोपाल मालवीय पवन पाटीदार  राहुल पाटिदार  मदन धाकड़ आदि मौजूद थे

whatsapp group
Related news