Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

बैकुंठपुर: हरेली तिहार विधायक के मुख्य अतिथि में उत्साह पूर्वक मनाया गया

news-details

"संजय गुप्ता"

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर कोरिया जिले के सोरगा ग्राम पंचायत में विधायक अम्बिका सिंहदेव के मुख्य अतिथि में हरेली तिहार आयोजन व नवनिर्मित गोठान का लोकार्पण किया गया अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में गौ पूजा कृषि उपकरण पूजा लोकल छत्तीसगढ़ी लोकमंच कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

अम्बिका सिंग देव( विधायक)

बैकुण्ठपुर विकाशखण्ड के ग्राम सोरगा में हरेली तिहार विधायक के मुख्य अतिथि के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही ।हरेली तिहार में विधायक सिंहदेव ने कृषि उपकरण नागर कुदाल गेड़ी की पूजा कर देवी से अच्छी फ़सक की प्रार्थना की ।लोगों को बधाई देते हुए कहा कि गांव गांव हरेली बढ़ाना है जमीन बचना है पर्यावरण को बचाना है ताकि आने वाली पीढ़ी को हम सौगात दे सके। एक बालक ने गेड़ी में चलकर शानदार प्रस्तुति दी तिहार में छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच से गायन व नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.

सोरगा में हरेली तिहार के साथ नवनिर्मित गोठान का भी सुभारम्भ किया गया गोठान में गौ माता की पूजा की गयी गाय को विधायक ने अपने हांथो से घास खिलाया। निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में आये ग्ग्रमीणों को पालतू पशु के लिये आवश्यक दवाई दी गयी.

whatsapp group
Related news