Updates
  1. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  2. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  3. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  4. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
  5. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रेक्टर चलाते नजर आए स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
slider
slider

सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप का विधायक उत्तरी जांगड़े आज करेंगी उद्घाटन, विगत कई वर्षों चले आ रहा गोडीहारी और पैलपारा के मध्य होगा शुभारंभ मैच

news-details

सुधीर कुमार चौहान

 सारंगढ़ न्यूज़/सन 2004-05 से निरंतर आयोजित हो रही"अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता " के वृहद आयोजन को खेल भाटा स्टेडियम में वृहद शुभारंभ 17 फरवरी सोमवार 2020 से दोपहर 2:00 बजे खेलभाटा स्टेडियम में  क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती  उत्तरी गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद पंचायत अध्यक्ष, सारंगढ़ श्री गणपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सारंगढ़ संजय दुबे जिला कांग्रेस महामंत्री, सूरज तिवारी स्टार स्पोर्ट्स पूर्व अध्यक्ष ,पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष , विष्णु चंद्र,पवन अग्रवाल, नंदकिशोर केजरीवाल, जुगल केसरवानी चेंबर ऑफ कॉमर्स  के गरिमामय  उपस्थिति में  संपन्न होगा। इस वर्ष प्रथम पुरस्कार ₹1 लाख रु विनर ट्रॉफी एवं द्वितीय पुरस्कार ₹51 हजार रु  रनर ट्रॉफी साथ ही हर अच्छे प्रदर्शन पर नगद राशि और आकर्षक गिफ्ट तथा प्रतीक चिन्ह रखी गई है। टेनिस स्पर्धा में 32 से 36  सीमित टीमों को जगह दी जाएगा। स्पर्धा डे नाइट टेनिस बॉल से खेला जाएगा।  टीमों के लिए  आवास और भोजन की  विशेष व्यवस्था  समिति  द्वारा रहेगी। उक्त स्पर्धा में सौहाद्र मैच अधिकारी एकादश,शिक्षक एकादश, अधिवक्ता एकादश, वन विभाग, जनपद एकादश, नागरिक एकादश, पुलिस एकादश, चेंबर एकादश व पत्रकार एकादश जैसी 8 टीमों को  जगह दी जाएगी। जिसमें नगद राशि व पुरस्कार भी प्रदान की जाएगी। साथ ही टेनिस बॉल के उक्त आयोजन के बाद ड्यूस बॉल टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाएंगे। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले पुरस्कार वितरण समापन कार्यक्रम में वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

स्पर्धा में 17 फरवरी तक टीमों को प्रवेश दी जाएगी जिनके लिए संयोजक गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल 9300968084, सचिव स्पोर्ट्स क्लब अश्विनी चंद्रा 9300015162 से संपर्क कर सकते हैं। इस प्रथा के पंपलेट का विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े जी ने अपने सारंगढ़ निवास में समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विमोचन किया। जिनमें संयोजक गोल्डी नायक अश्वनी चंद्र कमल यादव अरुण निषाद  राम सिंह ठाकुर शाहजहां खान विधायक प्रतिनिधि द्वय जीतू गुप्ता राकेश जाटवर साहिल खान इमरान खान छोटू खान नावेद दिलीप हेम कुमार प्रिंस आता यादव अन्नू तिवारी राजेंद्र वारे आदि कार्यकर्ता साथ रहे। आज का शुभारंभ मैच सारंगढ़ गोड़िहारी टीम एवं दिव्या पैलपरा क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा।

whatsapp group
Related news