Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

योग ऋषि स्वामी रामदेव जी मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज जी के आशीर्वाद से रतलाम जिले के नेतृत्व में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता 18 फरवरी मंगलवार को प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक बिरियाखेड़ी स्थित श्री गुरुनानक भवन हॉल में आयोजित होंगी जिसमें प्रदेश भर के लगभग 1000 बच्चों के भाग लेने की संभावना हैं ।

पतंजलि युवा भारत के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए संस्था के कार्यालय 63 आसाराम बापू नगर स्थित कार्यालय पर विशेष बैठक युवा भारत के प्रदेश प्रभारी प्रेम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक को विभिन्न वक्ताओ ने संबोधित किया।

इनका रहेगा सहयोग

योगासन खेल प्रतियोगिता पतंजलि मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय योग सोसायटी, भोपाल युवा भारत मध्यप्रदेश पश्चिम रतलाम के तत्वावधान में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही हैं जिसके सहयोगी चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं मुरलीवाला फाउंडेशन भी हैं।

यहां के प्रतियोगी होंगे शामिल

राज्य योगासन खेल प्रतियोगिता में रतलाम, मंदसौर, देवास, गुना, अशोकनगर, दतिया, बड़वानी, ग्वालियर, हरदा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, मुरैना, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, भिंड, आगर, नीमच, अलीराजपुर, श्योरपुर, उज्जैन, बुरहानपुर, झाबुआ के बच्चे भी शामिल होंगे।

यह थे मौजूद

रतलाम में आयोजित विशेष बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री चौधरी, जिला प्रभारी विशाल वर्मा, सह प्रभारी राजेश चांदवानी, आर एस केसरी, रामबाबू यादव, प्रकाशचंद बिलाला, राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव, जिला युवती प्रभारी दिव्या उपाध्याय, भारत स्वाभिमान की महामंत्री जयश्री राठौड़, श्रीमती उपाध्याय, दीप्ति राठौड़, मीना भावसार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news