Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

पुरैनपाली में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

news-details

सुधीर कुमार चौहान की रिपोर्ट

डोंगरीपाली/संकुल केंद्र डोंगरीपाली के आश्रित शाला शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनपाली मे द्वितीय वर्ष वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।यह उत्सव में मुख्यातिथि ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच मनोज कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष जनपद सदस्य दुरपति परमानंद बरीहा,विशिष्ट अतिथि संकुल शैक्षिक समन्वयक मनोज पटेल,संकुल प्रभारी रामप्रसाद लहरे थे।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की देवी की पूजा अर्चना कर शुरू की गई सभी अतिथियों का स्वागत छात्र छात्राओं के द्वारा गीत गाकर व गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन स्वागत किया गया।कार्यक्रम के द्वितीय वर्ष में गांव के  सभी आंगनबाड़ी से लेकर 12 वीं तक के सभी छात्र छात्राएं कार्यक्रम में भाग ली।सभी छात्रों ने भाषण,कविता ,कहानी,नृत्य छत्तीसगढ़ी उड़िया हिंदी आदि के माध्यम से प्रस्तुत अपना अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें सभी का छोटे छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों व दर्शकों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में शिक्षक धनेश्वर बरीहा,गोबिंद पटेल,चित्रसेन साहू,प्रमोद नंद,निरंजन बरीहा, बनमाली बरीहा, शाला प्रमुख बोधराम पटेल,शाला बिकास समिति,समस्त ग्रामवासी माताएं बहने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।मंच संचालन शाला के शिक्षक संकीर्तन नंद ने की।

whatsapp group
Related news