Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कि राहत एवं बचाव दल ने कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार के नेतृत्व में किया अभ्यास

news-details

 धीरेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

एसएसबी कि राहत एवं बचाव दल ने रायबोझा स्थित डैम पर किया अभ्यास

42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कि राहत एवं बचाव दल ने कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार के नेतृत्व में किया अभ्यास रायबोझा स्थित डैम पर मोटर बोट ले जाकर किया गया जिसमें राहत एवं बचाव दल के कमांडर सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगवार सहायक उप निरीक्षक राजू सहायक उपनिरीक्षक नटराजन सोनोवाल मुख्य आरक्षी संजय कुमार महिपाल सिंह,यशपाल सिंह,सागर पाटिल,विजय चक्रवर्ती, संजय गुर्जर, रत्नेश कुमार राय, गोविंद सिंह, जोगेंद्र सिंह एवं शिवसागर गोरे सहित 12 लोगों की टीम ने पूरा दिन अभ्यास किया।

कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया की इस अभ्यास में फायर फाइटिंग के तहत नदी से पानी ले जाकर कहीं पर लगी हुई आग को काबू करना डूब रहे व्यक्ति को बचाना नदी में डूब गए शव को नदी से ढूंढ कर बाहर निकालना आदि का अभ्यास किया गया अंत में रायबोझा स्थित ग्राम वासियों को भी आपदा के समय राहत एवं बचाव के गुर सिखाए तथा जागरूक भी किया गया जिसमें काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

आगे बताया कि एसएसबी कि राहत एवं बचाव दल की टीम जब वाहिनी के नज़दीक कहीं आपदा आती है या जिलाधिकारी / उपजिलाधिकारी द्वारा कहीं भी बुलाया जाता है वहां भी जाती है बीते महीने लखीमपुर स्थित रैनी गांव मे नाव डूब गई थी जिसमे 15 लोग सवार थे वहां पर भी वाहिनी के बचाव दल ने ही रेस्क्यू किया था जिसके लिए उपजिलाधिकारी लखीमपुर खीरी ने सराहना की और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया था । अभ्यास का मक़सद वक्त पड़ने पर सही कार्यवाही करना है।

whatsapp group
Related news