Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

राजकुमार सिंह तोमर गायिका के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजे गए।

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: रतलाम नगर से शास्त्रीय गायन की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त राजकुमार सिंह ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड मे भाग लेकर नगर का मान बढाया …… विश्वभर में भारत का परचम लहराने के उद्देश्य से विगत वर्ष 24 जनवरी को लाइव हंड्रेड की ओर से मुंबई के जुहू स्थित एक पांच सितारा हॉटेल में फॉरगॉटेन आर्मी नाम से पेट्रोइट सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दुनियाभर से चयनित चुनिंदा ऐक हजार कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी. जिसे गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

कार्यक्रम में संगीतकार प्रीतम की कम्पोजिशन पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गया।

कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे जावरा निवासी तथा रतलाम नगर से शास्त्रीय गायन की प्रारंभिक शिक्षा,शास्त्रीय गायिका लता जी शर्मा से प्राप्त की तथा श्री योगेन्द्र सागर इन्स्टीटूट से इंजीनियरिंग किया है। राजकुमार सिंह तोमर (गायक) भी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाज़े गए हैं. राजकुमार ने बताया की इस दौरान 300 गायको शेष मुजिशन कलाकारों ने गीतों को संगीत दिया. कार्यक्रम में संगीतकार प्रीतम की कम्पोजिशन पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गया। राजकुमार मुंबई व देश में सिंगिंग के कई शो करते हैं. उनके पिता राजेंद्र सिंह तोमर जल संसाधन विभाग मद्सौर मे कार्यरत हैं. राजकुमार वर्तमान में मुंबई में प्रसिध्द गायक श्री सुरेश वाडकर जी के सानिध्य में शास्त्रीय गायन की शिक्षा प्राप्त कर रहे।

whatsapp group
Related news