Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

चार दिन की लगातार बारिश से बदला मौशम का मिजाज,जाती हुई ठंड वापस लौटी...

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

बरमकेला - पिछले चार दिनों से हो रही बुंदा बांदी से अचानक आए बारिश के कारण बादलो मे कोहरा छाया हुआ है बुधवार से लोगो को धूप देखना नसीब नहीं हुआ है जिसके चलते ठंड व कपकपी बढ़ गया है लोग पिछले तीन दिनों से शाल स्वेटर जर्सी का सहारा ले रहे है मौसम खराब के चलते जन जीवन भी प्रभावित है,

जिसके चलते जहां घर तो घर बाहर भी अलाव जलाकर ठंड से  छुटकारा पाने का प्रयास कर रहे हैं,मौसम के बदले मिजाज के चलते दुकानों बाजारों में काफी असर देखने को मिल रहा है मौसम के बदलाव में डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में छोटी-छोटी जैसे सर्दी खांसी बुखार हाथ पैर दर्द इत्यादि खासकर के बुजुर्ग एवं बच्चों को इसका असर ज्यादा पड़ता है इसलिए ठंड से बचने के लिए साल स्वेटर कंबल रूम हीटर मफलर दस्ताना आदि का प्रयोग कर और ताजा एवं गर्म खाना खाने की सलाह दे रहे है जिससे स्वास्थ्य में किसी प्रकार का नुकसान ना हो अंचल में मंगलवार रात से अच्छी बारिश हुई जो कि अभी भी रुक-रुक कर हो रही है बुधवार एवं गुरुवार को सुबह का नजारा देखने लायक था जब कड़ाके की ठंड और ठिठुरन के बीच घना कोहरा छा गया था लोग वाहन भी लाइट जला कर चला रहे थे सुबह की पाली में स्कूल कॉलेज व कार्यालय जाने वालों को परेशानी भी हुई दूसरे दिनों की अपेक्षा बाजारों में चहल-पहल कम रही वहीं शनिवार सुबह से ही बूंदाबांदी जारी था जिससे बोईरडीह के बाजार में रौनक ही गायब था बेमौसम बारिश के चलते किसानों को फसल बचाने की चिंता दिख रही थी खरीदी केंद्र में खुले आसमान के नीचे करोड़ों रुपए प्का धान पड़ा हुआ है जिससे किसानों के साथ ही समिति को नुकसान हो सकता है।

 संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

whatsapp group
Related news