Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र बैकुंठपुर के प्रशिक्षणार्थियों को यातायात के नियमों,पास्को एक्ट,महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा,मानव व्यापार की जानकारी दी गई

news-details

संजय गुप्ता

कोरिया जिला में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के आदेशानुसार प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र बैकुंठपुर के प्रशिक्षणार्थियों को यातायात के नियमों, संकेतों एवं चिन्हों ,पास्को एक्ट, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मानव व्यापार की जानकारी यातायात सैनिक महेश मिश्रा द्वारा प्रदान की गई।

नाबालिग छात्र-छात्राओं को वाहन ना चलाने की समझाइश दी गई साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा गया उन्हें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई छात्रों व विद्यालयीन स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया छात्रों को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया ।

साथ ही पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देने वालों को यातायात विभाग द्वारा पुरूस्कृत किया गया श्री मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य,चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्हों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग ,रेलवे क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती सोनिया उके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई साथ ही महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती महालक्ष्मी कुलदीप द्वारा महिलाओं से संबंधित घटित अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं चेतना टीम शक्ति टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई व टीम के सदस्य प्रधान आरक्षक श्रीमती कीर्ति तिवारी, सुनीता साहू व अनुपमा के द्वारा विपरीत परिस्थितियों में बचाव के उपाय का डेमो प्रदर्शित कर प्रशिक्षणार्थियों को समझाया गया तथा उक्त जागरूकता अभियान के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती सोनिया उईके ,महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती महालक्ष्मी कुलदीप, वरिष्ठ पत्रकार उत्तम कश्यप, जगजीत सिंह ग्रेवाल, प्रधान आरक्षक कीर्ति तिवारी, महिला आरक्षण सुनीता साहू, अनुपमा, यातायात सैनिक महेश मिश्रा, राजकुमार कुशवाहा सहित संस्था के प्राचार्य शकील अहमद अन्य स्टाफ कुमारी आकांक्षा, सव्या व प्रियंका के साथ काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे रहे।

whatsapp group
Related news