Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

शहीद दिवस पर विधायक चेतन्य काश्यप ने रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में शहीद लेफ्टीनेंट कमांडर धर्मेन्द्रसिंह चौहान की स्मृति में बनने वाले स्मारक के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया,,,

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: रतलाम रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में विधायक काश्यप ने किया भूमि पूजन शहीद दिवस पर विधायक चेतन्य काश्यप ने रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में शहीद लेफ्टीनेंट कमांडर धर्मेन्द्रसिंह चौहान की स्मृति में बनने वाले स्मारक के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस स्मारक का निर्माण चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा कराया जाएगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में शहीद की माता टमाकुंवर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

मौन रखकर श्रद्धांजलि

भूमिपूजन कार्यक्रम में शहीद श्री चौहान सहित सभी अमर शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री काश्यप ने भूमिपूजन पश्चात क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद की स्मृतियां आमजन को शौर्य की प्रेरणा देती है। रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में निवासरत शहीद धर्मेन्द्रसिंह चौहान के परिजनों के लिए उनकी शहादत अपूरणीय है। कॉलोनीवासी उनकी शहादत को चिरस्थायी बनाने हेतु श्री चौहान की प्रतिमा स्थापित कराना चाहते थे, जिस पर उन्होंने चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन से प्रतिमा स्थापना घोषणा की थी।

श्री काश्यप ने बताया कि शहीद श्री चौहान की पत्नी करूणा चौहान द्वारा प्रतिमा के स्थान पर ऐसे स्मारक निर्माण की इच्छा व्यक्त की गई, जिसमें उनकी शौर्य गाथा का लेख लिखा हो।फाउण्डेशन ने इस पर वैसे ही स्मारक निर्माण का निर्णय लिया है, जो जल्द ही बनेगा। श्री काश्यप ने शहीद श्री चौहान को रतलाम का गौरव बताया।

यह थे मौजूद

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, महामंत्री मनोहर पोरवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनीषा शर्मा, अशोक पोरवाल, गोविंद काकानी, मनोज शर्मा, संतोष बैरागी, शक्तिसिंह राठौर, मयुर पुरोहित, धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा, अभय जैन, विजय डोडिया, संतोष ललवानी, रिद्धी सिद्धी कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष महेश माहेश्वरी, सचिव अमित निगम, सुमित मोड, डी.पी. मालवीया, सतीश शर्मा, बी.एल. वर्मा, प्रशांत सरवटे, अतुल शर्मा, संदीप लहरी, रवि भटनागर, प्रदीप जाट सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन बृजनंदन मेहता ने किया।

whatsapp group
Related news