slider
slider

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में इतिहास रच कर तीन शून्य से श्रृंखला में बढ़त बनाई, पांच मैचों की है T20 सीरीज

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: न्यूजीलैंड में इतिहास रचा श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारत ने हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी-20 मैच सुपरओवर में जीत लिया। पांच मैच की टी-20 सीरीज में लगातार तीन मैच जीतकर विराट सेना ने न सिर्फ श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई बल्कि न्यूजीलैंड में इतिहास भी रच दिया। यह पहला मौका है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में कोई टी-20 सीरीज जीती हो।

 

मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 179/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने कीवियों को भी इतने ही स्कोर में रोक दिया।

स्कोर टाई होने के बाद मैच सुपर ओवर में गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन और गप्टिल ने 17 रन बनाए। छह गेंदों पर जीत के लिए भारत को 18 रन की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने एक बार फिर ‘हिटमैन’ अवतार लेते हुए आखिरी दो गेंदों में मैच भारत को जिताया।

सुपर ओवर के आखिरी दो गेंदों में जीता भारत

पहली गेंद: साउदी की गेंद पर दूसरा रन चुराने के चक्कर में रोहित शर्मा आउट होते-होते बचे

दूसरी गेंद: साउदी की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया

 तीसरी गेंद: साउदी की तीसरी बॉल पर राहुल ने स्क्वॉयर की ओर चौका जड़ा

 चौथी गेंद: केएल राहुल ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दी

अब भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए आखिरी दो गेंदों में 10 रन की जरूरत थी।

पांचवीं गेंद: इस गेंद में हर हाल में चौके या छक्के की दरकार थी। रोहित शर्मा ने ताकत भरा शॉट मारा। गेंद हवा में और छह रन। अब एक गेंद में चार रन की जरूरत

छठी गेंद: रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारा और भारत ने इतिहास रच दिया

न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 17 रन

 पहली गेंद: जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विलियमसन ने एक रन बनाया

 दूसरी गेंद: जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद पर गप्टिल ने एक रन बनाया

तीसरी गेंद: जसप्रीत बुमराह की तीसरी गेंद पर विलियम्सन का छक्का

चौथी गेंद: बुमराह की चौथी गेंद पर विलियम्सन का चौका

पांचवीं गेंद: जसप्रीत बुमराह की पांचवीं गेंद पर विलियम्सन ने बाई का एक रन लिया

 छठी गेंद: आखिरी गेंद पर गप्टिल ने चौका मारा

whatsapp group
Related news