Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

लगातार दूसरी बार सरपंच का ताज मालती प्रधान के सर पर,,,प्रथम कार्यकाल से खुश हो जनता ने दिया दुबारा मौका

news-details

 

निरंजन मोहंती

नारायणपुर :- गायलूंगा पंचायत में ग्रामीणों ने जनमत पूर्व सरपंच को देते हुवे फिर से ग्राम का सरपंच बनाया है,प्रथम कार्यकाल में ही ग्रामीणों के उम्मीदों पर खरा उतरने वाली सरपंच श्रीमती मालती प्रधान एक बार फिर विजयी हो सरपंच बानी है।इस जीत के बाद ग्रामीणों सहित समर्थकों के द्वारा बधाई व शुभकामनाएँ श्रीमती प्रधान को दिया जा रहा है वहीँ श्रीमती प्रधान ने उन्हें मिले स्पष्ट जनमत के लिए सभी मतदाताओं का आभार भी व्यक्त किया है।

ज्ञात हो की त्री स्तरीय पंचयात चुनाव का प्रथम चरण  का मतदान आज 28 जनवरी को सम्पन हुआ। बगीचा ब्लाक के ग्राम पंचयात गायलूँगा सरपंच प्रत्यासी श्रीमती मालती प्रधान ने अपनी प्रतिद्वन्दी आदित कुमारी को 198  मतों से हरा कर एकतरफा जीत हासिल की,इस पंचयात में सरपंच पद हेतु तीन प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें मालती प्रधान को 406 मत ,मनियारो बाई को 208 एवम आदित कुमारी को 53 वोट प्राप्त हुए । गायलूँगा की जनता ने मालती प्रधान के अच्छे कार्यों को ध्यान में रखते हुए लगातार दूसरी बार सरपंच पद पर नवाजा। मालती प्रधान ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले से भी ज्यादा विकास का कार्य करेंगे। पंचयात के सभी मुहल्लों को स्वच्छ सुंदर बनाने का पूरा करने का हर सम्भव प्रयास रहेगा।अतिशीघ्र सभी अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा।

whatsapp group
Related news