Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

गोदरीपारा के जर्जर सड़क के निर्माण के लिए सोमनाथ दत्ता के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन

news-details

अफ़सर अली

चिरमिरी । गोदरीपारा के जर्जर सड़क के निर्माण के लिए युवा नेता सोमनाथ दत्ता के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक बबन सिंह को सोमवार को ज्ञापन सौपा ।

अपने ज्ञापन में श्री दत्ता ने कहा है कि चिरमिरी स्थित गोदरीपारा की मुख्य मार्ग पुर्ण रुप से जर्जर हो चुकी है । विगत 9 वर्षो से इस मार्ग को आज तक नही बनवाया गया है जिसके कारण आम नागरिको को इस सडक पर यातायात करने मे अनेक कठिनाईयो का सामना करना पडता है । यहा तक कई स्थान पर सड़क पर बडे बडे गड्ढे हो गये है जिससे आम नागरिको की जान को भी खतरा बना हुआ है । क्योंकि इन सडक पर कोयले का परिवाहन होता है और 10 से लेकर 22 टायरा ट्रक इस सड़क पर चलते है । इस सडक की क्षमता कोल परिवाहन के अनुरुप  नही है । जैसे तैसे बडे वाहन बदहाल सडक से गुजर जाते है पर छोटे वाहन के पहिये गड्ढों मे समा जाते है । साथ ही सडक पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों को वालो को धुल और डस्ट का सामना करना पडता है । बारिश के दिनो मे सडक के गड्ढे पानी मे भर जाते जिसे कई दुर्घटनाये हो चुकी है ।

     श्री दत्ता ने एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक बबन सिंह से चिरमिरी के युवाओ की भावनाओ को ध्यान मे रखते हुये चिरमिरी गोदरीपारा की जर्जर सडक को  जल्द बनवाने की मांग की है ।

        एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक बबन सिंह को को ज्ञापन देने में  सोमनाथ दत्ता के साथ प्रफुल्ल नाहक, राकेश डहरिया, असलम अहमद, हरि सिह, आशीष सोंधिया, विनय पाल, अखलेश सिह , देव सिह, प्रदीप नाहक, हरिशंकर सिह, विक्की शर्मा व युवा कांग्रेस के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news