Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट के बारे में सविस्तार जानकारी साझा कर सभी कैडेटों को यहाँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया यूनिफार्म वितरण

news-details

निरंजन मोहंती(प्रतिनिधि)

नारायणपुर-नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह में स्टूडेंट पुलिस कैडेट को यूनिफार्म वितरण कर उनका हौशला अफजाई किया गया,इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री उनेजा खातून ने सभी स्टूडेंट्स को यूनिफार्म वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया।

ज्ञात हो की केराडीह के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में यहाँ के स्टूडेंट्स को यूनिफार्म वितरण किया गया,इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे स्टूडेंट पुलिस कैडेट के महत्तता को सविस्तार बताते हुवे इसके कार्यों पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में बताया गया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जो एनसीसी के तर्ज पर बनाया गया है,एनसीसी में कुछ महत्वपूर्ण चीजें छूट गयी थी जिसे इसमें समावेश किया गया है,इस योजना के तहत कैडेटों को अनुशाषित बनाते हुए पुलिस के कार्यप्रणाली से अवगत कराना  तथा प्रत्येक को दृढ़ और साहसी बनाते हुए विभिन्न्न क्षेत्रों में सहभागिता निभा देश और समाज की सेवा में अपना योगदान देने की प्रेरणा देना है।इस अवसर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट के  प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री विकास पाटले नारायणपुर थाना प्रभारी ललित सिंह नेगी व थाना स्टाफ तथा स्कूल के प्राचार्य श्री डी लकड़ा, स्टूडेंट पुलिस कैडेट के प्रभारी श्री संतोष किस्पोट्टा,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news