Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

70 ग्राम नाजायज स्मैक सहित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच

news-details

धीरेंद्र कुमार शर्मा

आज दिनांक 19.01.2020 को *उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराही आरक्षी अशोक कुमार यादव आरक्षी बिनय त्रिवेदी व संयुक्त टीम एस0एस0बी0 42 वी वाहिनी के उप निरीक्षक श्री कुलदीप सिंह मुख्य आरक्षी परशुराम मुख्य आरक्षी बिनीत कुमार आरक्षी शिवा रमन आर आरक्षी बलेशोजान* के संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2019 एस0एस0बी0 के आ शाखा (खूफिया) सूचना द्वारा बताये गये स्थान *चकिया रोड* पर पहुचा तो एक व्यक्ति हम पुलिस बल को एका एक देखकर भगाने के प्रयास किये जिसे हम पुलिस बल द्वारा मौके पर दौडाकर *समय करीब 12.05 बजे* पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम *शाबिर पुत्र जहरुल हसन निवासी बेलदारन टोला राजा बाजार चौकी के पीछे थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच* तथा जामा तलाशी से 70 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद हुआ बताया कि यह स्मैक भारत से ले जाकर नेपाल राष्ट्र में विक्री कर अपनी जीबिकोपार्जन करता हुँ वहा पर अच्छी मोटी कमाई हो जाती है ।  उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 0033/2020 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट* पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।

whatsapp group
Related news