Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

काव्य कलश: परिजात.., तुम यूँ ही खिली रहना टहनियों पर पड़ी रहना पर,...

news-details

परिजात..,

तुम यूँ ही

खिली रहना

टहनियों पर पड़ी

रहना पर,गिरो

तो जमीं पर

गिर कर बिछौना

नर्म बन जाना..,

गर,बिछौना 

बन गये तो

सेज बन जाना

किसी सुहागन

की अँगड़ाइयों

का क़िस्सा बन

जाना..,ज़िंदगी

जिनके हिस्से है

उस हिस्से का

तुम अफ़साना

बन जाना..,

महक उठना

जब कोई छू

ले,अहिस्ता

से घूँघट में

मुखड़ा छुपा

लेना,इक 

दुल्हन की 

तरह सज 

कर,तुम 

साजन के हाथों

में आ जाना 

गर,

छूट गये हाथ

तो बाँहों में

हौले से आ

जाना,परिजात

तुम ख़यालों

में आना और

महक बिखेर कर

वापस लौट जाना

अल्हड़ सौंदर्य हो

तुम,चंद्रमा

की शीतल छाँह

तले ख़ुश्बू से 

भरी इक बगिया

सज़ा जाना..,

रात भर चंद्रमा

को अपने श्वेत

धवल बिछौने 

पर शुकूँ के

दो पल दे 

जाना..,

बन दुल्हन

तुम परिजात

चंद्रमा की बाँहों

में मचल जाना..,

[नितिन राजीव सिन्हा]

whatsapp group
Related news