Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

डोर टू डोर योजना की रणनीति बना यह प्रत्यासी ऐसे कर रहा अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट का अपील

news-details

फरसाबहार-डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 14 में पतंग छाप से चुनाव लड़ रहे प्रत्यासी कुलदीप विष्णु ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है,इस क्रम में डीडीसी क्षेत्र के अंतिम घरों तक पहुंचने डोर टू डोर योजना की रणनीति भी इनके द्वारा अपनाया जा रहा है।

ज्ञात हो की जशपुर जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत सबसे चर्चित डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 14 में प्रत्यासी कुलदीप विष्णु ने प्रचार अभियान में तेजी लाते हुवे मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं,इसके लिए बकायदा डोर टू डोर योजना भी अपनाया जा रहा है,इस योजना के तहत प्रत्यासी सहित उनके समर्थक व कार्यकर्ता डीडीसी क्षेत्र में प्रत्येक घर पहुंच अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं,इस योजना में विशेष तौर पर इस बात को भी ध्यान दिया जा रहा है कि क्षेत्र के अंतिम छोर व पहुँच विहीन जगहों मेंभी जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा और चुनाव के बाद विकासकार्य के लिए बनाये गए अपने घोषणा पत्र से भी लोगों को अवगत कराते हुवे अपने पक्ष में मतदान करने का अपील किया जायेगा।इस रणनीति के तहत प्रत्यासी सहित उनके कार्यकर्ता अंकिरा, फरदबहार,तुमला व खारीबहार क्षेत्र पहुँच ग्रामीणों से उनके घर घर जाकर रूबरू हुवे।

whatsapp group
Related news