Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

वीर सावरकर फोटो मामला- प्राचार्य को निलंबित करने के विरोध में ABVP ने वीर सावरकर का मुखोटा लिए प्रदर्शन किया

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम : मलवासा हाईस्कूल में बच्चों को वीर सावरकर की फोटो लगी रजिस्टर वितरित करने के मामले में प्राचार्य को निलंबित करने पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने भी नए तरीके से विरोध जताया। अभाविप के छात्र नेताओं ने मुंह पर वीर सावरकर का चित्र लगा मुखौटा पहना और हाथों में मैं भी सावरकर हूं का स्लोगन लिखे फ्लैक्स लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इनके पैदल मार्च को कुछ ही दूरी पर जाने के बाद पुलिस ने रोक दिया और ये लोग वापस सैलाना बस स्टैंड आ गए और आंदोलन खत्म हो गया। उधर बिना अनुमति पैदल मार्च निकालने पर डीडीनगर पुलिस ने करीब एक दर्जन छात्र नेताओं को नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस ने बनाया था दबाव

वीर सावरकर के मुखौटे लगाए प्राचार्य के समर्थन में मैं भी वीर सावरकर हूं के स्लोगन लिखे फ्लैक्स लेकर प्रदर्शन करने वाले अभाविप छात्र नेताओं का कहना है कि पैदल मार्च शुरू होने से पहले पुलिस ने पैदल मार्च नहीं निकालने के लिए दबाव भी बनाया था। छात्र नेताओं पर कार्रवाई करने और रासुका लगाने तक की बात कही गई थी किंतु छात्र नेता प्रदर्शन से पीछे नहीं हटे। वे सैलाना बस स्टैंड से दोपहर करीब एक बजे पैदल ही शहर सराय तक गए और अनुमति नहीं होने से पुलिस ने उन्हें रोक लिया तो ये लोग वापस सैलाना बस स्टैंड लौट आए।

शुक्रवार के प्रदर्शन में भी नोटिस जारी

शुक्रवार को वीर सावरकर के समर्थन में भाजपा खेल प्रकोष्ठ की तरफ से मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन करने के लिए सैलाना बस स्टैंड पर अपराह्न तीन बजे का समय तय था। पुलिस की सख्ती की वजह से पुतला दहन नहीं किया जा सका और पुलिस ने उनसे दहन के पहले ही पुतला छिन लिया था। धारा १४४ के उल्लंघन करने के मामले में भी करीब पांच लोगों को स्टेशन रोड पुलिस ने नोटिस जारी किया गया है। इसमें खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यतेंद्र भारद्वाज सहित उनके अन्य साथी हैं। इनसे भी रविवार तक जवाब मांगा गया है।

नोटिस का जवाब दिया भारद्वाज ने

शुक्रवार को सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर वीर सावरकर मु²े पर प्रदर्शन करने वाले भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यतेंद्र भारद्वाज सहित पांच लोगों को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने नोटिस दिया था। भारद्वाज सहित रमेश सिंधी, मनीष शर्मा, अनुपम पोरवाल और शुभम चौहान की तरफ से एडवोकेट ब्रजेश शर्मा ने नोटिस का जवाब शनिवार को दे दिया है। इसमें उन्होंने धारा १४४ को ही चुनौती देते हुए कहा कि यह धारा कब लगाई गई इसका सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया गया है जिससे किसी भी शहरवासी को इसकी जानकारी नहीं हैं। क्यों लगाई गई इसकी वजह भी स्पष्ट नहीं की गई है। यही नहीं प्रदर्शन के दौरान पक्षकारगणों का कोई कार्य आपराधिक प्रवृत्ति का नहीं था जिससे कोई कार्रवाई की जाए।

बिना अनुमति किया प्रदर्शन

शहर और जिले में धारा १४४ लगी हुई है और कोई भी प्रदर्शन बिना सक्षम अनुमति के नहीं किया जा सकता है। अभाविप ने शनिवार को वीर सावरकर के मुखौटे लगाकर बिना अनुमति प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में कुछ की पहचान हो गई है जबकि कुछ की पहचान नहीं हुई है। ऐसे में करीब एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इनसे रविवार की दोपहर दो बजे तक जवाब मांगा गया है। जवाब का इंतजार करेंगे और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वीडी जोशी, थाना प्रभारी डीडीनगर, रतलाम

whatsapp group
Related news