Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

बिजली के अवैध और अनाधिकृत उपयोग के 2 हजार 530 मामले पकड़े गये जिनमें नौ करोड़ से अधिक राशि के बिल जारी किए गए।

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य-क्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत चलाये जा रहे वृहद चैकिंग अभियान में एक सप्ताह में 7 हजार 331 परिसरों की चैकिंग की गई। इस दौरान बिजली के अवैध और अनाधिकृत उपयोग के 2 हजार 530 मामले पकड़े गये जिनमें नौ करोड़ से अधिक राशि के बिल जारी किए गए।

पिछले एक सप्ताह में भोपाल क्षेत्र में 811 परिसरों में 1 करोड़ 84 लाख रूपये से अधिक की बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में 1 हजार 719 परिसरों में 7 करोड़ 93 लाख से अधिक रूपये की बिजली चोरी पकड़ी गई। इन मामलों में जारी किये गये पूरक देयक की वसूली की कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली चोरी की रोकथाम और बिजली माफिया के खिलाफ वृहद अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत चैकिंग टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें तेजी से चैकिंग का काम कर रही हैं।  भोपाल क्षेत्र के अधिकारी ग्वालियर क्षेत्र में और ग्वालियर क्षेत्र के अधिकारी भोपाल क्षेत्र में कार्यवाही कर रहे हैं।

whatsapp group
Related news