Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

प्रधान के तानाशाही रवैये से ग्राम पंचायत लखैहिया महराज नगर के ग्रामवासी हैं नाराज ,जरा सी बारिस में सडक़ में हो जाती है कीचड़

news-details

रिपोर्टर- धिरेन्द कुमार शर्मा नबाबगंज बहराइच

जिला बहराइच थाना रुपडिहा बिकास खंड नबाबगंज के ग्राम पंचायत लखैहिया महराज नगर के ग्राम पंचायत के लोग ग्राम प्रधान से नाराज है ग्राम प्रधान वा ग्राम पंचायत अधिकारियों को  समस्या का ध्यान नहीं  दे रहे है पंचायत के ग्राम सभा लखैहिया महराज नगर के ग्राम वासीयो को बरसात में कितनी परेशानी उठानी पड़ती है ग्राम सभा के लोगों को काफी परेशान हो चुके ग्राम प्रधान से कैह कर थक चुके यही नहीं ग्राम पंचायत के लोग कहते की ये हमारे प्रधान जी इस परेशानी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं हम सभी लोग अधिकारियों से  शिकायत कर के थक चुके है ना ही ग्राम प्रधान ध्यान देते हैं ना ही ग्राम पंचायत अधीकारी ग्राम वासी लोग बरसात में घर से निकलना दुशवार हो जाता है छोटे छोटे बच्चों , बुजुर्ग तो  कीचड़ मे गिर गिर पडते है  गाँव में हलकी भी बारिश हो जाने  पर किचड़ हो जाता है दुष्वार हो जता है घर से बाहर  निकलना ग्राम पंचायत लखैहिया महराज नगर के ग्राम प्रधान वा ग्राम पंचायत अधिकारी  कहते की मै मौजा के लिए कोई भी काम नहीं करुगा जिसे जो शिकायत करना है जहाँ भी जाना है जाये। ग्राम पंचायत लखैहिया महराज नगर के वासी,लच्छीराम, भुसैली, रामफेरनयादव, दीलीपकुमार, मन्नु यादव, मंगतरामसोनकर, राम कुवारे यादव,  सैलाब खा,  आदि,वा ग्राम ,सभा के सभी  ग्राम पंचायत के ग्रमीण  लोग की हमारे ग्राम पंचायत लखैहिया महराज नगर के प्रधान हमारे बातों पर नहीं लेकिन एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री जी के योजना स्वच्छ भारत  वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत में हो रही समस्या पर ध्यान प्रधान का नहीं है  गाँव के हम लोग कैह कर थक चुके हम लोग बरसात में हर गली गाँव के हर रोड पर चलना दुशबार है इतना  किचड़ हो जता है कि कच्ची रोड पर चलना हो रहा है दुशबार ग्राम प्रधान कहना है जैसी करनी वैसी भरनी अब हम लोग किस के पास जये अपने ग्राम पंचायत के गाँव कि सम्सया लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी भी नहीं करते हैं सुनवाई।

 

whatsapp group
Related news